Inverter Battery Tips: गर्मी के मौसम में बिजली का जाना आम हो चुका है और इनवर्टर ही राहत का एकमात्र सहारा होता है. लेकिन जब इनवर्टर की बैटरी जल्दी खत्म होने लगे, तो परेशानी बढ़ जाती है. अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो यहां बताए गए टिप्स और मेंटेनेंस गाइड आपकी समस्या का हल साबित हो सकते हैं.
बैटरी का सही मेंटेनेंस सबसे जरूरी
बैटरी को लंबा चलाने के लिए उसका नियमित देखभाल करना बेहद जरूरी है. समय-समय पर बैटरी के वाटर लेवल को चेक करें. अगर पानी कम हो तो सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water in Inverter Battery) ही डालें. नल का पानी बैटरी को खराब कर सकता है और उसकी परफॉर्मेंस घटा सकता है.
टर्मिनल को साफ और जंगमुक्त रखें
बैटरी के टर्मिनल्स पर जमा जंग (Rust on Battery Terminals) भी बैकअप कम होने का कारण हो सकते हैं. हर 15–20 दिन में टर्मिनल्स को जांचें और अगर जंग दिखे तो उसे ब्रश या रगड़कर साफ करें. यह उपाय बैटरी की कनेक्टिविटी और लाइफ दोनों को सुधारता है.
इनवर्टर पर जरूरत से ज्यादा लोड न डालें
अगर आप इनवर्टर से एक साथ कई भारी उपकरण चलाते हैं. जैसे कि फ्रिज, टीवी या एसी, तो बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होती है. कोशिश करें कि सिर्फ लाइट, पंखा और लैपटॉप जैसे जरूरी उपकरण ही इनवर्टर से जोड़ें. इससे बैटरी पर कम दबाव पड़ेगा और वह ज्यादा समय तक चलेगी.
बैटरी को ठंडी और हवादार जगह रखें
बैटरी की परफॉर्मेंस सीधे तौर पर उसके तापमान और रखाव पर निर्भर करती है. उसे सीधी धूप से दूर, ठंडी और हवादार जगह पर रखें. गर्मी में इनवर्टर की बैटरी ज्यादा हीट होकर डैमेज हो सकती है. जिससे उसकी उम्र घट जाती है.
बैटरी को सही तरीके से चार्ज करें
बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से पहले ही चार्ज करना चाहिए. हमेशा यह सुनिश्चित करें कि इनवर्टर की बैटरी मध्यम स्तर पर चार्ज हो और लंबे समय तक अनयूज न रहे. इसके अलावा अपने घर के अनुसार सही कैपेसिटी वाला इनवर्टर और बैटरी ही लगवाएं.
बैटरी की समय-समय पर सर्विसिंग कराएं
हर 4–6 महीने में बैटरी की सर्विसिंग जरूर करवाएं. इससे उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है और कोई तकनीकी खराबी समय रहते पकड़ में आ जाती है. बैटरी को अधिक समय तक टिकाऊ बनाना हो तो यह स्टेप बहुत जरूरी है.