गुरुग्राम में बनने जा रहे दो नए मेट्रो कॉरिडोर, जाने क्या रहेगा पूरा रूट Metro New Route

Metro New Route: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में मेट्रो नेटवर्क को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब शहर में दो नए मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है. इस प्रोजेक्ट का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

HMRTC ने शुरू की DPR तैयार करने की कवायद

इस योजना की जिम्मेदारी हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) को सौंपी गई है. जानकारी के अनुसार HMRTC को DPR तैयार करने के लिए एक कंपनी की ओर से बोली मिली है. इससे पहले 19 मार्च को DPR टेंडर जारी किए गए थे. अब दोनों मेट्रो कॉरिडोर की DPR को मंजूरी दे दी गई है.

पहला कॉरिडोर

HMRTC के अधिकारियों के अनुसार पहला मेट्रो कॉरिडोर भोंडसी से शुरू होकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक जाएगा.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report
  • लंबाई: 17 किलोमीटर
  • प्रमुख स्टेशन: वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार, गुरुग्राम बस स्टैंड
  • यह कॉरिडोर राजीव चौक पर प्रस्तावित दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर RRTS कॉरिडोर से जुड़ेगा.
  • साथ ही यह गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास स्थित मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से स्वीकृत मेट्रो रूट को कनेक्ट करेगा.

दूसरा कॉरिडोर

दूसरे मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 13.6 किलोमीटर होगी.

  • रूट: गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से शुरू होकर सेक्टर-5 तक जाएगा.
  • प्रमुख स्टेशन: शीतला माता रोड, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सिग्नेचर टावर क्रॉसिंग, राणा प्रताप चौक, अतुल कटारिया चौक

RRTS और NH-48 से होगी इंटीग्रेशन

दोनों प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर को गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क और दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर RRTS कॉरिडोर के साथ जोड़ा जाएगा. यह इंटरचेंज स्टेशन यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनेंगे. साथ ही ये रूट्स NH-48 पर यातायात को भी राहत देंगे.

शहर की मेट्रो कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

इन दोनों कॉरिडोर के बनने से गुरुग्राम शहर की मेट्रो कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा. भोंडसी जैसे बाहरी क्षेत्र से लेकर रेलवे स्टेशन और NH-48 तक सीधा संपर्क बनेगा. इसके साथ ही यात्री दिल्ली, अलवर और मानेसर जैसे क्षेत्रों में भी आसानी से पहुंच सकेंगे. यह प्रोजेक्ट यात्रीभार को संतुलित करने और ट्रैफिक जाम कम करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े