Bank Holidays: हफ्ते में 5 दिन बैंक खुलने का नियम (5 Day Banking Rule) जल्द ही लागू हो सकता है. इससे कर्मचारियों को हर हफ्ते दो दिन की छुट्टी मिलेगी. यह लंबे समय से चली आ रही मांग है. जिसे अब अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
बैंक ग्राहकों पर भी होगा असर
यदि सप्ताह में दो दिन बैंक बंद रहेंगे, तो ग्राहकों को बैंकिंग कार्य निपटाने के लिए अधिक योजना बनानी होगी. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि इससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार होगा और ग्राहकों को अधिक समर्पित सेवा मिलेगी.
बैंक यूनियन और परिसंघ ने किया था समझौता
भारतीय बैंक परिसंघ (IBA) और बैंक यूनियनों ने पहले ही इस बदलाव पर सहमति जता दी थी. पिछले एक साल से इस पर सहमति बनी हुई है. लेकिन सरकार की मंजूरी अभी बाकी है.
सरकारी और निजी बैंक दोनों होंगे शामिल
यह नियम अगर लागू होता है तो सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक इसके दायरे में आएंगे. इस प्रस्ताव को लागू करने की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की होगी.
बैंकिंग सिस्टम में आएंगे बड़े बदलाव
5 दिन कार्य और 2 दिन अवकाश की व्यवस्था के तहत बैंकिंग शेड्यूल, कार्य समय और ग्राहक सेवाओं में बदलाव होंगे. इससे कर्मचारियों की कार्य उत्पादकता में भी इजाफा होने की संभावना है.
बदल जाएगा बैंक का समय (New Bank Timing Update)
वर्तमान में बैंक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलते हैं. नया नियम लागू होने पर बैंक सुबह 9:45 से शाम 5:30 बजे तक कार्य करेंगे. कर्मचारियों को रोजाना 45 मिनट अधिक काम करना होगा.
इस तारीख से हो सकता है नियम लागू
संभावना है कि यह नियम 2025 के अंत तक लागू किया जा सकता है. इससे पहले 2015 में सरकार ने दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश देने का निर्णय लिया था.
लंबे समय से हो रही है यह मांग
बैंक यूनियनें 2010 से सप्ताह में दो दिन अवकाश की मांग कर रही हैं. यह प्रस्ताव अब अंतिम चरण में है और सरकार की मुहर का इंतजार है.