हफ्ते में केवल 5 दिन खुले रहेंगे बैंक, जाने कब लागू होगा नया नियम Bank Holidays

Bank Holidays: हफ्ते में 5 दिन बैंक खुलने का नियम (5 Day Banking Rule) जल्द ही लागू हो सकता है. इससे कर्मचारियों को हर हफ्ते दो दिन की छुट्टी मिलेगी. यह लंबे समय से चली आ रही मांग है. जिसे अब अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

बैंक ग्राहकों पर भी होगा असर

यदि सप्ताह में दो दिन बैंक बंद रहेंगे, तो ग्राहकों को बैंकिंग कार्य निपटाने के लिए अधिक योजना बनानी होगी. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि इससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार होगा और ग्राहकों को अधिक समर्पित सेवा मिलेगी.

बैंक यूनियन और परिसंघ ने किया था समझौता

भारतीय बैंक परिसंघ (IBA) और बैंक यूनियनों ने पहले ही इस बदलाव पर सहमति जता दी थी. पिछले एक साल से इस पर सहमति बनी हुई है. लेकिन सरकार की मंजूरी अभी बाकी है.

यह भी पढ़े:
RBI income sources RBI के पास पैसे कहां से आते है, RBI की कमाई के राज पर से उठा पर्दा RBI Profit

सरकारी और निजी बैंक दोनों होंगे शामिल

यह नियम अगर लागू होता है तो सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक इसके दायरे में आएंगे. इस प्रस्ताव को लागू करने की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की होगी.

बैंकिंग सिस्टम में आएंगे बड़े बदलाव

5 दिन कार्य और 2 दिन अवकाश की व्यवस्था के तहत बैंकिंग शेड्यूल, कार्य समय और ग्राहक सेवाओं में बदलाव होंगे. इससे कर्मचारियों की कार्य उत्पादकता में भी इजाफा होने की संभावना है.

बदल जाएगा बैंक का समय (New Bank Timing Update)

वर्तमान में बैंक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलते हैं. नया नियम लागू होने पर बैंक सुबह 9:45 से शाम 5:30 बजे तक कार्य करेंगे. कर्मचारियों को रोजाना 45 मिनट अधिक काम करना होगा.

यह भी पढ़े:
27 May 2025 Ka Sona Chandi Ka Bhav शाम को धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने सोना-चांदी का ताजा भाव Sona Chandi Ka Bhav

इस तारीख से हो सकता है नियम लागू

संभावना है कि यह नियम 2025 के अंत तक लागू किया जा सकता है. इससे पहले 2015 में सरकार ने दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश देने का निर्णय लिया था.

लंबे समय से हो रही है यह मांग

बैंक यूनियनें 2010 से सप्ताह में दो दिन अवकाश की मांग कर रही हैं. यह प्रस्ताव अब अंतिम चरण में है और सरकार की मुहर का इंतजार है.

यह भी पढ़े:
Smart Prepaid Meter सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, रिचार्ज खत्म होंगे पर भी नही कट होगी बिजली Smart Prepaid Meter

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े