एटीएम से केवल पैसे ही नहीं बल्कि कर सकते है ये काम, घर बैठे हो जाएंगे ये 7 बड़े काम ATM Card Services

ATM Card Services: आज के समय में ATM (Automated Teller Machine) का इस्तेमाल हर व्यक्ति की ज़रूरत बन चुका है. आमतौर पर लोग इसे केवल कैश निकालने की मशीन मानते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ATM के जरिए आप पैसे निकालने के अलावा कई ज़रूरी बैंकिंग सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ATM से आप और क्या-क्या काम कर सकते हैं.

1. पैसे निकालना

ATM का सबसे आम और प्रमुख उपयोग है बैंक अकाउंट से पैसे निकालना. आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर आसानी से ATM मशीन से तुरंत कैश निकाल सकते हैं. इसमें न तो बैंक की कतार लगानी पड़ती है और न ही बैंकिंग अवकाश का इंतज़ार करना पड़ता है.

2. अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करना

ATM की मदद से आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. साथ ही आप पिछले 10 लेन-देन की मिनी स्टेटमेंट भी मशीन से निकाल सकते हैं. जिससे आपको खर्चों की जानकारी आसानी से मिल जाती है.

यह भी पढ़े:
RBI income sources RBI के पास पैसे कहां से आते है, RBI की कमाई के राज पर से उठा पर्दा RBI Profit

3. एक कार्ड से दूसरे कार्ड में पैसे ट्रांसफर

बहुत कम लोगों को पता होता है कि आप अपने डेबिट कार्ड से किसी दूसरे व्यक्ति के कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ATM के जरिए आप प्रति दिन ₹40,000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह सुविधा खासकर तब काम आती है. जब आपको बैंक ऐप या नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही हो.

4. क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान

अगर आपके पास VISA नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड है तो आप ATM से उसका भुगतान भी कर सकते हैं. यह तरीका तेज़ और सुरक्षित होता है और आपको समय पर बिल भरने की सुविधा देता है.

5. बैंक से बैंक में पैसे भेजना

ATM से आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे किसी और बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि ATM मशीन में एक कार्ड से 16 बैंक अकाउंट तक लिंक किए जा सकते हैं. जिससे ट्रांजैक्शन करना और भी आसान हो जाता है.

यह भी पढ़े:
27 May 2025 Ka Sona Chandi Ka Bhav शाम को धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने सोना-चांदी का ताजा भाव Sona Chandi Ka Bhav

6. ATM पिन बदलना

ATM का इस्तेमाल कर आप अपने डेबिट कार्ड का पिन आसानी से बदल सकते हैं. यह सुविधा तब विशेष रूप से उपयोगी होती है जब आपको अपने कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करनी हो या आप पासवर्ड भूल गए हों.

7. चेकबुक के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट

ATM से अब आप नई चेकबुक की भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ ATM पर जाकर उचित विकल्प चुनना होता है. रिक्वेस्ट डालने के बाद आपकी चेकबुक कुछ दिनों में आपके पते पर पहुंच जाती है. यह सुविधा आपको बैंक की लंबी लाइनों से बचाती है.

यह भी पढ़े:
Smart Prepaid Meter सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, रिचार्ज खत्म होंगे पर भी नही कट होगी बिजली Smart Prepaid Meter

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े