अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमतें, जाने 24 कैरेट सोने का ताजा भाव Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार शुक्रवार को वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹100 की बढ़त के साथ ₹98,750 प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹98,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. इसके विपरीत चांदी की कीमत ₹2,000 घटकर ₹99,200 प्रति किलो रह गई. शनिवार को बाजार बंद रहता है. इसलिए आज के दिन भी यही रेट मान्य रहेंगे.

वैश्विक बाजार में सोना चमका, चांदी स्थिर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोने की कीमत में 1.08% (करीब \$35.46) की तेजी आई और यह \$3,330.23 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत \$33.20 प्रति औंस रही, जिसमें 0.46% की तेजी दर्ज की गई. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार अप्रैल के मध्य के बाद सोने में यह सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिका में नए घरों की बिक्री से जुड़े आर्थिक आंकड़े भी कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.

एमसीएक्स पर सोना वायदा तेज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी वाले सोने का वायदा अनुबंध ₹527 चढ़कर ₹96,063 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस अनुबंध में 9,786 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना \$3,329.65 प्रति औंस तक पहुंचा. जिसमें 1.07% की तेजी रही.

यह भी पढ़े:
School Safety Programme सरकारी स्कूलों में होने जा रहा ये बड़ा काम, शनिवार को बच्चों को दी जाएगी खास ट्रेनिंग School Safety Programme

चांदी वायदा में भी तेजी

सटोरियों की नई खरीदारी और मजबूत हाजिर मांग के कारण चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल देखा गया. जुलाई डिलीवरी वाली चांदी ₹318 बढ़कर ₹98,114 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 17,222 लॉट का कारोबार हुआ. जिससे यह साफ है कि ट्रेडर्स ने सौदों का आकार बढ़ाया है.

निवेशकों की नजर अब अमेरिकी आंकड़ों पर

वैश्विक अनिश्चितताओं, डॉलर की चाल और अमेरिकी फेडरल नीतियों की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए यह समय सावधानी और समझदारी से निवेश करने का है.

यह भी पढ़े:
Gold Rate Today 1 July 2025 मंगलवार शाम को धड़ाम से गिरा सोना, खरीदारी करने वालों के लिए बढ़िया मौका Gold Rate Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े