Wildlife Corridor: भारत में हाईवे और एक्सप्रेसवे का नेटवर्क लगातार विस्तार कर रहा है. इस कड़ी में अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी लगभग तैयार है. यह न सिर्फ तेज और आरामदायक सफर का अनुभव देगा. बल्कि यात्रियों को एडवेंचर और प्रकृति का अद्भुत मेल भी देखने को मिलेगा.
जल्द खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का करीब 90% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बचा हुआ कार्य जून 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद लोग बिना किसी ट्रैफिक और तनाव के देहरादून तक का सफर तेज़ी से पूरा कर सकेंगे.
मिलेगा जंगल सफारी जैसा अनुभव – बिल्कुल फ्री!
इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात है कि यह यात्रियों को जंगल सफारी का मुफ्त अनुभव भी देने वाला है. इस पर चलते हुए हो सकता है आपको सड़क किनारे हाथी, हिरण या तेंदुआ दिखाई दे जाए. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जानवरों की सुरक्षा और यात्रियों के रोमांच दोनों का खास ख्याल रखा गया है.
राजाजी नेशनल पार्क के भीतर से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक फैला है और इसका एक हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क के अंदर से होकर गुजरता है. यहां पर पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.
एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर
राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाला यह कॉरिडोर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनने जा रहा है. इससे जानवरों का नैसर्गिक मूवमेंट बाधित नहीं होगा, और लोग अपनी कार से प्रकृति की गोद में रोमांचक सफर का आनंद ले सकेंगे – बिना किसी टिकट या सफारी बुकिंग के.