Summer Camp 2025: बिहार के सरकारी स्कूलों के कक्षा 5 और 6 में पढ़ने वाले गणित में कमजोर छात्रों के लिए इस बार गर्मी की छुट्टियों में विशेष समर कैंप आयोजित किया जाएगा. यह कैंप 20 मई से 20 जून 2025 तक चलेगा. शिक्षा विभाग द्वारा यह योजना प्रथम संस्था के सहयोग से चलाई जा रही है.
गांव और टोले में आयोजित होगा कैंप
कैंप का उद्देश्य बच्चों की गणितीय क्षमता को मजबूत करना है. यह कार्यक्रम पूरी तरह गांव और टोला स्तर पर संचालित होगा. इसमें उन्हीं बच्चों को शामिल किया जाएगा जो सरल गणना करने में कमजोर हैं और जिनकी पहचान स्कूल के रिजल्ट के आधार पर की जाएगी.
डीईओ और डीपीओ को निर्देश जारी
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और समग्र शिक्षा के डीपीओ को पत्र जारी कर कैंप सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी.
स्वयंसेवकों की होगी भागीदारी
कैंप के संचालन के लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इनमें शामिल होंगे:
- डायट प्रशिक्षु
- बिहार कौशल विकास मिशन के कुशल युवा
- एनसीसी कैडेट्स, शिक्षा सेवक
- पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र
- जीविका समूह से प्रेरित युवा
- नेहरू युवा केंद्र के सदस्य और अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं
प्रत्येक दिन 1.5 घंटे का विशेष गणित प्रशिक्षण
ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक असर टूल्स के माध्यम से कमजोर छात्रों की पहचान करेंगे और उन्हें रोजाना 1 से 1.5 घंटे तक गणित विषय का विशेष प्रशिक्षण देंगे. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र शामिल किए जाएंगे.
स्थानीय स्तर पर तय होंगे कैंप स्थल
कैंप पूरी तरह सामुदायिक सहयोग से संचालित होगा. चयनित बच्चों की संख्या और उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप का स्थान तय किया जाएगा. बच्चों को गणित आसपास की वस्तुओं के माध्यम से सरल भाषा में सिखाया जाएगा.
15 मई को जिला स्तरीय बैठक, 5 दिनों में छात्रों की पहचान
15 मई को सभी प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इससे पहले 5 दिनों के भीतर कमजोर छात्रों की पहचान की जाएगी. यह कार्य स्कूल के प्रधानाध्यापक और कक्षा शिक्षकों द्वारा किया जाएगा.
छात्रों के रिजल्ट के आधार पर होगी पहचान
छात्रों की छमाही और वार्षिक परीक्षा परिणाम की जांच कर उनके गणित ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके आधार पर ही उन्हें समर कैंप में शामिल किया जाएगा. इस प्रक्रिया में प्रथम संस्था के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा.
समर कैंप के लिए तैयार हो रही कार्ययोजना
जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 15 मई की बैठक में कैंप संचालन की रूपरेखा तय की जाएगी. इसके बाद 20 मई से 20 जून तक राज्यभर में गणित समर कैंप का संचालन किया जाएगा.