Haryana Metro Project: हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला और चंडीगढ़ के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने की दिशा में बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने बताया कि इस विषय पर हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से लंबी बातचीत हुई है. जिसमें मेट्रो के संभावित रूट और कनेक्टिविटी पर गहन चर्चा हुई.
ट्रैफिक जाम की समस्या का हल बन सकती है मेट्रो
विज ने कहा कि चंडीगढ़, जो हरियाणा और पंजाब की साझा राजधानी है. रोजाना कामकाज और व्यापार के लिए लाखों लोगों की आवाजाही का केंद्र है. ऐसे में अंबाला से चंडीगढ़ तक की सड़क पर भारी ट्रैफिक और जाम की समस्या आम बात है. मेट्रो सेवा इस स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है.
मोहाली एयरपोर्ट तक मेट्रो विस्तार की योजना
ऊर्जा मंत्री विज ने बताया कि मोहाली एयरपोर्ट को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव सामने आया है. यदि यह योजना साकार होती है. तो इससे न केवल हवाई यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा. बल्कि पूरा उत्तर भारत एक सशक्त ट्रांजिट नेटवर्क से जुड़ जाएगा.
विकास के बीज बो दिए गए हैं: अनिल विज
मंत्री विज ने मेट्रो परियोजना की तुलना एक पेड़ लगाने से की. उन्होंने कहा, “मेट्रो की नींव पड़ चुकी है, जैसे बीज बोने के बाद खाद-पानी देकर पेड़ तैयार किया जाता है, वैसे ही हमने केंद्रीय मंत्री के सामने मांग रख दी है, जो अब धीरे-धीरे आकार लेगी.” यह बयान दर्शाता है कि परियोजना की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू हो चुकी है.
केंद्र के सहयोग से आगे बढ़ेगा प्रोजेक्ट
विज ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मेट्रो योजना को केंद्रीय सहयोग की आवश्यकता है. क्योंकि चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है और यह दोनों राज्यों की राजधानी है. ऐसे में इस मेट्रो नेटवर्क का निर्माण केवल हरियाणा नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार के समन्वय से ही संभव है.
मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने पर ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि यह भारत के 140 करोड़ नागरिकों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय नेता हैं. जिन्हें दुनिया के कई देशों ने उनका सर्वोच्च सम्मान दिया है.”
विदेश नीति की सफलता का प्रमाण
विज ने इसे प्रधानमंत्री की मजबूत और प्रभावी विदेश नीति का नतीजा बताया और कहा कि “आज भारत का सम्मान दुनिया भर में बढ़ा है और यह मोदी जी की दूरदर्शी सोच और विदेश नीति का ही परिणाम है.”