बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: भारत के सर्राफा बाजार में 10 जुलाई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹96972 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. जबकि चांदी ₹107500 प्रति किलो दर्ज की गई है. दोपहर तक सोना ₹97195 और चांदी ₹107690 प्रति किलो तक पहुंच चुकी थी.

कैरेट के अनुसार सोने की आज की कीमत

IBJA के मुताबिक विभिन्न कैरेट के सोने का भाव इस प्रकार है:

  • 24 कैरेट – ₹96972 प्रति 10 ग्राम
  • 23 कैरेट – ₹96584 प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट – ₹88871 प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट – ₹72766 प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट – ₹56757 प्रति 10 ग्राम

शहरवार सोने के भाव

देशभर के प्रमुख शहरों में 10 जुलाई 2025 को सोने की कीमतें इस प्रकार हैं:

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana
शहर24 कैरेट (₹)22 कैरेट (₹)18 कैरेट (₹)
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ985609036073940
मुंबई, कोलकाता, पटना984109021073810
चेन्नई984109021074410
गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम985609036073940
हैदराबाद, बेंगलुरु, केरल984109021073810
चंडीगढ़, अहमदाबाद984609026073850

स्टॉकिस्टों की लिवाली से सोने के दामों में तेजी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी से दिल्ली सहित राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत ₹550 बढ़कर ₹99120 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. इससे पहले सोमवार को सोना ₹98570 पर बंद हुआ था.

99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का रेट

  • 99.9% शुद्धता वाला सोना – ₹99120 प्रति 10 ग्राम
  • 99.5% शुद्धता वाला सोना – ₹98600 प्रति 10 ग्राम

चांदी स्थिर, लेकिन उच्च स्तर पर कायम

चांदी की कीमत मंगलवार को तीसरे दिन भी ₹104800 प्रति किलो पर स्थिर रही, हालांकि IBJA के अनुसार इसका लेटेस्ट रेट अब ₹107500 प्रति किलो पहुंच गया है. इससे चांदी की डिमांड में भी तेजी देखने को मिल रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट

दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. हाजिर सोना 11.42 डॉलर या 0.34% गिरकर \$3325.09 प्रति औंस रहा, जो वैश्विक दबाव और डॉलर की मजबूती का संकेत है.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

जानिए क्या है आगे का ट्रेंड

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अगर डॉलर मजबूत बना रहा और वैश्विक मांग सुस्त रही, तो निकट भविष्य में सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि देश में आगामी त्योहारों और शादी सीजन को देखते हुए स्थानीय मांग फिर से बढ़ सकती है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े