खराब सिबिल स्कोर होने पर भी मिलेगा लोन, बैंक से नहीं होगी निराशा Low CIBIL Score

Low CIBIL Score: अक्सर आर्थिक संकट के समय लोन की जरूरत होती है, लेकिन कम सिबिल स्कोर होने पर बैंक लोन देने से इनकार कर देते हैं. अच्छी बात यह है कि अगर आप कुछ खास उपाय अपनाएं, तो खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद भी लोन मिल सकता है. नीचे दिए गए विकल्प ऐसे हैं जो आपकी आर्थिक जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

ज्वाइंट लोन से लें मदद

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप ज्वाइंट लोन का विकल्प आज़मा सकते हैं. इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति को साथ जोड़ें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो — जैसे दोस्त, रिश्तेदार या परिवार का कोई सदस्य. वह व्यक्ति गारंटर बनेगा और उसकी क्रेडिबिलिटी के आधार पर बैंक आपको लोन दे सकता है.

गोल्ड लोन तुरंत मिलने वाला विकल्प

अगर आपके पास सोना है तो आप गोल्ड लोन का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें सिबिल स्कोर का ज्यादा महत्व नहीं होता क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है. बैंक या फाइनेंशियल संस्था आपको आपके सोने की 75% तक कीमत के बराबर लोन दे सकती है. यह प्रक्रिया तेज और आसान होती है.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

सैलरी लोन भी है एक अच्छा विकल्प

अगर आप किसी निजी या सरकारी कंपनी में काम करते हैं, तो वहां से आप एडवांस सैलरी या सैलरी लोन ले सकते हैं. कई कंपनियां कर्मचारियों को यह सुविधा देती हैं और अक्सर इस पर कोई ब्याज भी नहीं लिया जाता. यह लोन आपकी सैलरी से मासिक किस्तों में कटता रहता है और खराब सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी मिल जाता है.

एनबीएफसी से भी मिल सकता है लोन

अगर बैंक लोन देने से मना कर दे तो आप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) से संपर्क कर सकते हैं. ये कंपनियां थोड़ी ज्यादा ब्याज दर पर भी कम क्रेडिट स्कोर वालों को लोन देती हैं. दस्तावेज और प्रक्रिया सरल होती है. जिससे आपकी फाइनेंशियल जरूरत तुरंत पूरी हो सकती है.

निवेश पर भी मिल सकता है लोन

अगर आपने किसी तरह की छोटी-मोटी बचत या निवेश कर रखे हैं जैसे एफडी (Fixed Deposit), एलआईसी (LIC) या पीपीएफ (PPF), तो आप इन पर लोन ले सकते हैं. ये लोन कम ब्याज दर पर मिलते हैं और सिबिल स्कोर की भूमिका कम होती है. यह तरीका सुरक्षित भी है और जल्दी पैसा मिलने की संभावना भी ज्यादा होती है.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

कीमती सामान गिरवी रखकर भी लें फंड

अगर आपके पास कोई कीमती वस्तु जैसे आभूषण, दस्तावेज या प्रॉपर्टी है तो आप इन्हें गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं. कई बैंक और वित्तीय संस्थाएं सिक्योरिटी के बदले लोन देती हैं और इसमें सिबिल स्कोर की आवश्यकता न्यूनतम होती है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े