जीरो बैलेन्स होने पर ATM से निकाल सकते है पैसे, एमरजेंसी में बहुत काम आएगी ये बात ATM Loan

ATM Loan: अगर आपके पास बैंक खाता है, लेकिन उसमें पैसे नहीं हैं, तो क्या आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं? जवाब है हां! लेकिन यह रकम आपके खाते में जमा नहीं होती, बल्कि पर्सनल लोन के रूप में दी जाती है. देश का प्रमुख बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) अब एटीएम से भी लोन की सुविधा दे रहा है.

ATM से मिलेगा पर्सनल लोन – जानिए शर्तें और प्रक्रिया

  1. चेक करें प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर

लोन के लिए सबसे पहले यह देखना होगा कि आपके नाम पर प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर है या नहीं. आप HDFC के मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग या SMS अलर्ट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर भी जानकारी ले सकते हैं.

  1. एटीएम जाकर करें लोन प्रक्रिया शुरू

अगर आपको लोन ऑफर मिला है, तो एचडीएफसी बैंक के नजदीकी एटीएम पर जाएं और “Loan” विकल्प पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े:
लगातार कितने घंटे चलाना चाहिए AC, इससे ज्यादा चलाने पर हो सकती है ये दिक्कतें Air Conditioner Tips
  1. लोन डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें

लोन विकल्प चुनने के बाद स्क्रीन पर आपको लोन राशि, ब्याज दर, EMI और अवधि जैसी जानकारियां दिखाई देंगी. इन्हें ध्यान से पढ़कर “Proceed” पर क्लिक करें.

  1. व्यक्तिगत जानकारियों की पुष्टि करें

अब स्क्रीन पर आपकी नाम, पता, अकाउंट नंबर और ईमेल ID जैसी जानकारी आएगी. सभी जानकारी सही होने पर वेरिफाई करें और कन्फर्म करें.

  1. तुरंत खाते में आएगा लोन अमाउंट

प्रक्रिया पूरी करते ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर हो जाएगी और स्क्रीन पर उसका मैसेज भी दिखेगा.

यह भी पढ़े:
इन बच्चों को माता-पिता की संपति में नहीं मिलेगा हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Property Rules

क्रेडिट कार्ड से एटीएम से निकाल सकते हैं कैश, लेकिन सावधानी जरूरी

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या है ब्याज दर, जो कि 36% से 48% सालाना तक हो सकती है. ऐसे में इस विकल्प का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी में ही करें.

ATM से सिर्फ पैसा निकालना ही नहीं, ये 10 जरूरी काम भी कर सकते हैं

  1. नकद निकासी (Cash Withdrawal)

यह एटीएम का सबसे सामान्य उपयोग है. बस कार्ड डालें, पिन डालें और अपने खाते से पैसे निकालें.

यह भी पढ़े:
हरियाणा के युवाओं के लिए ठेकेदार बनने का सुनहरा मौका, इस सरकारी योजना से मिलेगी मदद Thekedar Saksham Yuva Yojana
  1. बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट

आप एटीएम से अपना अकाउंट बैलेंस और पिछली 10 ट्रांजेक्शन वाली मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं.

  1. कार्ड से कार्ड ट्रांसफर

एसबीआई और कुछ अन्य बैंक एटीएम से एक डेबिट कार्ड से दूसरे डेबिट कार्ड पर ₹40,000 तक ट्रांसफर की सुविधा देते हैं, वह भी बिना चार्ज के.

  1. क्रेडिट कार्ड भुगतान (VISA Card)

आप अपने या किसी के भी VISA क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान एटीएम से कर सकते हैं. बस कार्ड और पिन की जरूरत होती है.

यह भी पढ़े:
चंडीगढ़ में बढ़ती गर्मी ने छुड़ाए पसीने, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Chandigarh Red Alert
  1. एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर

आप एक एटीएम कार्ड से लिंक किए गए 16 तक खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सुविधा विशेषकर खुद के खातों या रिश्तेदारों को पैसे भेजने में उपयोगी है.

  1. बीमा प्रीमियम का भुगतान

LIC, SBI Life, HDFC Life जैसी बीमा कंपनियों के प्रीमियम आप एटीएम से भर सकते हैं. बस पॉलिसी नंबर और कार्ड पिन होना चाहिए.

  1. चेक बुक रिक्वेस्ट

नई चेकबुक मंगवाने के लिए बैंक की लाइन में लगने की जरूरत नहीं, आप एटीएम से ही रिक्वेस्ट कर सकते हैं. चेकबुक आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक से पहुंचती है.

यह भी पढ़े:
बढ़ती गर्मी के साथ बीयर लवर्स की मौज, 43 दिनों में गटक गए 25.85 करोड़ की बीयर Wine Beer
  1. बिल भुगतान

कुछ बैंक एटीएम से आप बिजली, पानी, गैस जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा कर सकते हैं. हालांकि, ये सुविधा तभी मिलेगी जब संबंधित कंपनी का बैंक से टाई-अप हो.

  1. मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन

अगर आपकी मोबाइल बैंकिंग बंद है या शुरू नहीं हुई, तो एटीएम से रजिस्ट्रेशन या डी-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  1. एटीएम पिन बदलना

आप कभी भी, किसी भी एटीएम से अपना एटीएम पिन बदल सकते हैं. यह सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़े:
हरियाणा में इन गाड़ियों को नही मिलेगी एंट्री, लागू होने जा रहा है ये नया नियम Haryana Traffic Rules
  • ATM से जुड़े सुझाव और सावधानियां
  • पिन किसी से शेयर न करें और समय-समय पर बदलते रहें.
  • ATM से बाहर आते ही रसीद न फेंके, बल्कि उसे फाड़कर नष्ट करें.
  • कभी भी ATM मशीन में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत बैंक को सूचित करें.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े