Bike Emergency Tips: बाइक या कार हो, दोनों के लिए पेट्रोल ज़रूरी होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रास्ते में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाता है और बाइक सवार को मजबूरी में बाइक धक्का मारते हुए देखा जाता है. हालांकि ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमेशा टैंक चेक करना चाहिए, लेकिन अगर आप फंस ही जाएं तो ये देसी टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं.
चोक का इस्तेमाल कर कुछ दूरी तक चला सकते हैं बाइक
अगर आपकी बाइक में चोक सिस्टम है तो इसका इस्तेमाल करके आप टैंक में बचा हुआ अंतिम बूंद पेट्रोल भी इंजन तक पहुंचा सकते हैं. चोक ऑन करने से फ्यूल लाइन में जमा पेट्रोल इंजन तक पहुंच जाता है और कुछ समय के लिए बाइक फिर से स्टार्ट हो सकती है. यह ट्रिक तभी कारगर होती है जब पेट्रोल पंप बहुत दूर न हो.
बाइक को एक तरफ झुकाकर फ्यूल पहुंचाएं इंजन तक
बाइक को हल्का सा उस साइड झुकाएं जहां उसका साइड स्टैंड होता है. इससे टैंक के कोनों में बचा हुआ पेट्रोल भी नीचे जाकर फ्यूल पाइप तक पहुंच सकता है. ऐसा करने से बाइक कुछ सौ मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक चल सकती है. यह आसान ट्रिक कई बार बेहद मददगार साबित होती है.
फ्यूल टैंक में प्रेशर बनाएं और बाइक को करें स्टार्ट
अगर फ्यूल खत्म हो गया है तो कुछ बाइक सवार फ्यूल टैंक में मुंह से हवा फूंक कर प्रेशर बनाते हैं. इससे टैंक में थोड़ा दबाव बनता है और फ्यूल लाइन में बचा हुआ पेट्रोल इंजन तक पहुंच जाता है. हालांकि यह तरीका थोड़ा अस्थायी है. लेकिन कई मामलों में इससे बाइक स्टार्ट हो जाती है.
ये अतिरिक्त उपाय भी आ सकते हैं काम
पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में आप नीचे दिए गए उपायों को भी आजमा सकते हैं:
गियर शिफ्टिंग का सही इस्तेमाल करें, लो गियर से बाइक को उठाएं.
इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन से बार-बार प्रयास करें.
फ्री व्हील मोड में बाइक को कुछ दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है.
अगर रास्ता ढलान पर है तो उसे इस्तेमाल कर बाइक को धीरे-धीरे नीचे ले जाएं.
इमरजेंसी पेट्रोल कैन हमेशा बाइक में रखें.
स्थिति ज्यादा गंभीर हो तो रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस लें.