OYO से जल्द किराए पर ले सकेंगे घर, कंपनी करने जा रही है ये बड़े काम OYO House Rent

OYO House Rent: हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो (OYO) ने अपनी वेकेशन होम यूनिट “बेलविला बाय ओयो” (Belvilla by OYO) के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया की शॉर्ट-टर्म रेंटल कंपनी MadeComfy का अधिग्रहण कर लिया है। यह अधिग्रहण कैश और स्टॉक डील के रूप में हुआ है, जिससे OYO की वैल्यूएशन करीब 5 बिलियन डॉलर (42,500 करोड़ रुपये) मानी गई है।

OYO को मिली EGM से मंजूरी

इस डील को ओयो की पेरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में मंजूरी मिल चुकी है। इस अधिग्रहण से ओयो होटल्स के अलावा घरों को भी किराए पर देने के बिजनेस में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है।

कैसे हुई डील और क्या मिला OYO को ?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील के तहत OYO लगभग 1.9 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) के शेयर जारी करेगा।

यह भी पढ़े:
up e challan payment rules टाइम पर चालान ना भरने वालों पर होगी कार्रवाई, देना पड़ेगा इतना जुर्माना E-challan Payment Rules
  • प्रत्येक शेयर की कीमत लगभग 0.67 डॉलर (करीब 57 रुपये) होगी।
  • दो साल बाद कंपनी अतिरिक्त 9.6 मिलियन डॉलर (करीब 81 करोड़ रुपये) के शेयर और जारी करेगी।
  • डील में नकद भुगतान भी शामिल है, लेकिन उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

कौन है MadeComfy जानिए कंपनी का प्रोफाइल

MadeComfy की शुरुआत 2015 में सबरीना बेथुनिन और क्विरिन श्वाइघोफर ने की थी।

  • यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया में 1,200 से अधिक शॉर्ट-टर्म रेंटल प्रॉपर्टीज का प्रबंधन करती है।
  • इसके ऑफिस सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड में हैं।
  • न्यूजीलैंड के शहरों जैसे ऑकलैंड, वेलिंगटन और हैमिल्टन में भी इसका संचालन है।
  • 2024 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 9.6 मिलियन डॉलर रहा।

MadeComfy, प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स के लिए इनकम बढ़ाने में मदद करता है और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराता है।

OYO को क्या मिलेगा इस अधिग्रहण से ?

इस अधिग्रहण से OYO को मिलेगा:

यह भी पढ़े:
हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की हुई मौज, DHBVN ने शुरू की नई तकनीक Power Line Maintenance Machine
  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे विकसित बाजारों में प्रवेश
  • शॉर्ट-टर्म रेंटल बिजनेस में बढ़त
  • लोकल प्रॉपर्टी नेटवर्क और अनुभव

यह डील OYO की ग्लोबल स्ट्रैटेजी को और मजबूत करती है।

OYO के पास पहले से कितनी प्रॉपर्टीज हैं ?

OYO ने 2019 में यूरोपीय लीजर ग्रुप का अधिग्रहण किया था, जिसमें Belvilla ब्रांड भी शामिल था।

  • वर्तमान में Belvilla के पास 20 यूरोपीय देशों में 50,000 से ज्यादा वेकेशन होम्स हैं।

इसके अलावा, दिसंबर 2024 में OYO ने G6 हॉस्पिटैलिटी को 525 मिलियन डॉलर में खरीदा था, जिससे उसे अमेरिका और कनाडा में 1,500 से अधिक फ्रैंचाइज़्ड होटल्स मिल गए।

यह भी पढ़े:
Chhattisgarh Public Holiday 26,27 और 28 अगस्त की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर Public Holiday

OYO का अगला कदम क्या हो सकता है ?

इस अधिग्रहण के बाद OYO का फोकस अब:

  • ग्लोबल रेंटल मार्केट में मजबूती
  • होटल से लेकर हॉलिडे होम और प्राइवेट रेंटल सेगमेंट में विस्तार
  • ग्राहकों को ज्यादा विकल्प और बेहतर सेवाएं देना होगा

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े