घर बैठे भी पासपोर्ट के लिए कर सकते है अप्लाई, सरकारी दफ्तरों के नही काटने पड़ेंगे चक्कर Passport Application

Passport Application: अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं या पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में विदेश जाना चाहते हैं, तो पासपोर्ट आपका सबसे अहम दस्तावेज है. अच्छी बात ये है कि अब भारत में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और डिजिटल हो गई है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का तरीका

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:
    सबसे पहले passportindia.gov.in पर जाएं. यह भारत सरकार का अधिकृत पोर्टल है, जहां पासपोर्ट से जुड़ी सारी सेवाएं उपलब्ध हैं.
  • नया यूजर रजिस्ट्रेशन करें:
    वेबसाइट पर “New User? Register Now” पर क्लिक करें और अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरें. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • लॉगिन करें और आवेदन भरें:
    यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, पता, माता-पिता का नाम, शिक्षा आदि भरनी होगी.
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें:
    फॉर्म भरने के बाद ‘Pay and Schedule Appointment’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट करें:
    आप फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

जरूरी डॉक्युमेंट्स की सूची

ऑनलाइन आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज भी जरूरी होते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

  • पहचान प्रमाण:
    आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि
  • जन्म प्रमाण पत्र:
    खासतौर पर 18 साल से कम उम्र के लिए अनिवार्य
  • पता प्रमाण:
    बिजली बिल, पानी का बिल, बैंक स्टेटमेंट या राशन कार्ड आदि

ध्यान दें: सभी दस्तावेज सेल्फ-अटेस्टेड होने चाहिए और अपॉइंटमेंट के समय ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स साथ लेकर जाना जरूरी है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

फीस कितनी लगती है?

पासपोर्ट की फीस पासपोर्ट के प्रकार और सेवा के अनुसार तय होती है:

पासपोर्ट टाइपफीस (INR)सेवा का प्रकार
36 पेज (सामान्य)₹1,500सामान्य सेवा
60 पेज (सामान्य)₹2,000सामान्य सेवा
तत्काल सेवा₹3,500 से अधिकत्वरित सेवा

तत्काल पासपोर्ट में जल्द प्रक्रिया होती है, लेकिन इसमें दस्तावेजों की जांच अधिक कड़ी होती है.

mPassport Seva ऐप से मिलती है और भी सुविधा

यदि आप मोबाइल से प्रोसेस करना चाहते हैं, तो आप ‘mPassport Seva’ मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं. इस ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

ऐप से मिलने वाली सुविधाएं:

  • आवेदन की स्थिति (Application Status) चेक करना
  • अपॉइंटमेंट का शेड्यूल और रीशेड्यूल
  • दस्तावेजों की जानकारी
  • फीस डिटेल्स
  • पासपोर्ट केंद्र की जानकारी

पासपोर्ट अपॉइंटमेंट के समय ध्यान देने योग्य बातें

  • अपॉइंटमेंट वाले दिन तय समय पर पहुंचे.
  • सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स और ऑनलाइन एप्लिकेशन स्लिप साथ लेकर जाएं.
  • सही तरीके से बायोमेट्रिक और फोटो लिया जाएगा, इसके बाद इंटरव्यू होगा.
  • यदि सब कुछ सही रहा तो आपका पासपोर्ट 7 से 14 कार्यदिवस के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा.

पासपोर्ट के फायदे

पासपोर्ट केवल विदेश यात्रा के लिए नहीं बल्कि यह एक मल्टी-पर्पस पहचान दस्तावेज भी है. यह कई जगहों पर पहचान के लिए मान्य होता है, जैसे:

  • विदेश में वीज़ा अप्लाई करने के लिए
  • उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए
  • विदेशी बैंकों में खाता खोलने के लिए
  • एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन और सुरक्षा जांच के लिए

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े