रेलवे प्लेटफॉर्म पर क्यों लिखा होता है समुद्र तल से ऊंचाई? जानें ट्रेन संचालन में इसका मतलब और काम Indian Railway Facts

Indian Railway Facts: आप किसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े होते हैं तो एक पीले बोर्ड पर स्टेशन के नाम के नीचे लिखा होता है – “समुद्र तल से ऊंचाई”. इसको अंग्रेजी में Mean Sea Level (MSL) कहा जाता है. यह दर्शाता है कि स्टेशन कितनी ऊंचाई पर स्थित है.

क्यों बनाया जाता है समुद्र तल को आधार?

समुद्र का स्तर पूरी दुनिया में लगभग समान रहता है. इसी कारण किसी भी स्थान की ऊंचाई नापने के लिए समुद्र तल को एक मानक आधार माना जाता है. इससे ऊंचाई का सही आंकलन किया जा सकता है जिसे ‘एल्टीट्यूड’ कहा जाता है.

ट्रेन ड्राइवर के लिए क्यों जरूरी है ऊंचाई की जानकारी?

रेलवे स्टेशन पर दी गई ऊंचाई की जानकारी मुख्य रूप से ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड के लिए होती है. इससे उन्हें यह जानने में मदद मिलती है कि किस स्थान पर ट्रेन की रफ्तार कम या ज्यादा करनी है. चढ़ाई वाले क्षेत्रों में इंजन को कितनी पावर देनी होगी यह ऊंचाई से अनुमान लगाना आसान हो जाता है.

यह भी पढ़े:
Seed Buying Tips बीज खरीदते टाइम किसान जान ले ये बात, खेतों में होगी बंपर पैदावार Seed Buying Tips

ढलान पर ब्रेकिंग और स्पीड का होता है हिसाब

जब ट्रेन को नीचे की ओर ढलान में ले जाना हो तो ड्राइवर को यह जानकारी जरूरी होती है कि कितना फ्रिक्शन और स्पीड कंट्रोल करना है. समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी से ही यह तय किया जा सकता है कि इंजन को कहां ब्रेक देना है और कहां थ्रस्ट बढ़ाना है.

हर स्टेशन पर क्यों लिखा जाता है MSL?

इसलिए देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह जानकारी लिखी जाती है ताकि ट्रेन चालक को प्रत्येक लोकेशन की ऊंचाई का पता चल सके. यह रेलवे ऑपरेशन की सुरक्षा दक्षता और समयबद्धता के लिए एक अहम पैरामीटर माना जाता है.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े