हरियाणा में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां कब होगी, इस तारीख से शुरू हो सकता है ग्रीष्मकालीन अवकाश Haryana Summer Vacation 2025

Haryana Summer Vacation 2025: उत्तर भारत में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और हरियाणा भी इसकी चपेट में है. इसी वजह से छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रशासन सभी गर्मियों की छुट्टियों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बार छुट्टियां पहले शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

संभावित छुट्टियों का शेड्यूल 2025

पिछले वर्षों के पैटर्न और इस बार की गर्मी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2025 में गर्मियों की छुट्टियां मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर जून के अंत तक चल सकती हैं. हालांकि हरियाणा सरकार या शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है.

पिछला साल कब लगी थीं छुट्टियां?

पिछले साल 2024 में भीषण गर्मी के कारण हरियाणा में छुट्टियां जल्दी घोषित की गई थीं. पहले जहां स्कूल 1 जून से बंद होने वाले थे, वहीं बाद में 27 मई 2024 को हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर 28 मई से 30 जून तक स्कूल बंद करने की घोषणा की थी. यह सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू हुआ था.

यह भी पढ़े:
Seed Buying Tips बीज खरीदते टाइम किसान जान ले ये बात, खेतों में होगी बंपर पैदावार Seed Buying Tips

इस बार भी जल्दी मिल सकती हैं छुट्टियां

वर्तमान में हरियाणा के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. ऐसे में संभावना है कि इस साल भी सरकार जल्द ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर सकती है. अगर मौसम की तीव्रता बनी रही तो यह छुट्टियां मई के तीसरे या चौथे सप्ताह से ही लागू हो सकती हैं.

छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह

छात्रों, माता-पिता और स्कूल प्रशासन को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इसके अलावा अपने संबंधित स्कूल से भी समय-समय पर अपडेट लेते रहें. किसी भी नई सूचना को जानने के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं ताकि ताजा जानकारी तुरंत मिल सके.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े