रात को फ्रिज बंद रखने के क्या है फायदे, जाने इसके असली फायदे और नुकसान Refridgerator Tips

Refridgerator Tips: गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है. घर के बिजली उपकरणों का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ जाता है. खासकर पंखे कूलर एयर कंडीशनर और फ्रिज जैसी चीजें दिन-रात चलती हैं. इस वजह से बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है. जिससे बिल भी बढ़ता है. आम आदमी के दिमाग में यही चलता रहता है कि कैसे बिजली की बचत की जाए. ताकि महीने के अंत में जेब पर कम भार पड़े.

इसी सोच के तहत कुछ लोग रात को फ्रिज बंद कर देते हैं. ताकि थोड़ी बिजली बचा सकें. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह तरीका सही है? क्या वाकई इससे फायदा होता है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा नुकसान छुपा है? आइए इसे विस्तार से समझते हैं.

बिजली बचाना अच्छी बात है लेकिन समझदारी से

बिजली बचाने की आदत अच्छी होती है और यह न केवल बिल घटाने में मदद करती है बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. लेकिन कुछ जगहों पर जरूरत से ज्यादा कटौती करने से लंबे समय में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana

फ्रिज उन उपकरणों में से एक है जो घर में लगातार चलता रहता है और बहुत जरूरी भी है. अगर आप इसे रात को बंद कर देते हैं तो थोड़ी बहुत बिजली तो बच सकती है लेकिन इसके बदले खाने-पीने के सामान को नुकसान पहुंच सकता है जो आपकी सेहत और जेब दोनों पर भारी पड़ सकता है.

रात को फ्रिज बंद करने से क्या हो सकता है नुकसान?

जब आप रात को फ्रिज बंद करते हैं तो शुरुआत में 4 से 5 घंटे तक उसमें ठंडक बनी रहती है लेकिन उसके बाद फ्रिज के अंदर का तापमान बढ़ने लगता है. इससे खाने में बैक्टीरिया पनपने की संभावना बढ़ जाती है.

इन बैक्टीरिया के कारण दूध सब्जियां पके हुए खाने और बाकी सामग्री जल्दी खराब हो सकती है. सुबह आप जब फ्रिज खोलेंगे तो हो सकता है कि खाना बदबू देने लगे या उसका स्वाद बिगड़ चुका हो. और अगर आपने गलती से वो खाना खा लिया तो फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

यानि बिजली के बिल में थोड़ी सी बचत के चक्कर में आपको अस्पताल और दवाइयों पर ज्यादा खर्च उठाना पड़ सकता है.

फ्रिज को कब बंद करना सुरक्षित होता है?

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं और फ्रिज को इस्तेमाल में नहीं लेना है तब उसे बंद किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए भी कुछ सावधानियां जरूरी हैं:

  • फ्रिज में कोई खाना दूध या दवा जैसी चीजें न छोड़ी जाएं.
  • फ्रिज को बंद करने से पहले उसे अंदर से अच्छे से साफ कर लें ताकि उसमें बदबू या फंगस न फैले.
  • डोर को थोड़ा खुला छोड़ें ताकि अंदर नमी और बैक्टीरिया न पनप सकें.

याद रखें फ्रिज को केवल लंबे समय के लिए ही बंद करना चाहिए. रोजाना रात को बंद करना खतरनाक और नुकसानदेह हो सकता है.

यह भी पढ़े:
Unmarried Pension Yojana 2025 अविवाहित पुरुष और महिलाओं को मिलेगी सरकारी पेंशन, हर महीने खाते में आएंगे 2750 रूपए Unmarried Pension Yojana

बिजली की बचत का सही तरीका क्या है?

अगर आप वास्तव में बिजली की बचत करना चाहते हैं और हर महीने के बिल में कटौती करना चाहते हैं तो फ्रिज बंद करने की बजाय कुछ स्मार्ट तरीके अपनाएं:

  • 5 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज खरीदें. यह पुराने फ्रिज के मुकाबले 30-40% कम बिजली खपत करता है.
  • फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें ताकि वह आसानी से गर्मी बाहर निकाल सके.
  • बार-बार फ्रिज खोलने और बंद करने से बचें इससे ठंडक बाहर जाती है और मोटर बार-बार चलती है.
  • बहुत ज्यादा चीजें एकसाथ न रखें. ठंडी हवा को घूमने की जगह चाहिए होती है.
  • पुराने या खराब सील (गैसकेट) को बदलवाएं ताकि ठंडक बाहर न निकले.

क्या 5 स्टार फ्रिज वाकई फर्क डालता है?

हां बिल्कुल. बाजार में उपलब्ध बीईई (BEE) रेटिंग सिस्टम के तहत 5 स्टार फ्रिज को सबसे ऊर्जा कुशल (energy efficient) माना जाता है. यह फ्रिज एक साल में सामान्य फ्रिज के मुकाबले सैकड़ों यूनिट कम खपत करता है जिसका असर सीधे आपके बिजली बिल पर दिखाई देता है.

अगर आप 8 से 10 साल पुराने फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे बदलकर 5 स्टार रेटिंग वाला नया फ्रिज खरीदना एक बार का निवेश होगा लेकिन लंबे समय की बचत देगा.

यह भी पढ़े:
Nirvah Bhatta Yojana 2025 मजदूरों को हर हफ्ते सरकार देगी 2539 रूपए, घर बैठे ऐसे करे आवेदन Nirvah Bhatta Yojana

छोटी-छोटी आदतें जो बना सकती हैं बड़ा फर्क

बिजली की बचत केवल बड़े बदलाव से नहीं होती. छोटे-छोटे प्रयास भी असरदार होते हैं. जैसे:

  • फ्रिज की सफाई नियमित करें इससे हीट एक्सचेंज सही रहता है और मोटर कम मेहनत करती है.
  • फ्रिज में गर्म खाना न रखें पहले ठंडा करें और फिर रखें.
  • रात को सोते समय फ्रिज की लाइट बंद कर सकते हैं (अगर अलग से स्विच है).
  • सप्ताह में एक बार फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करना न भूलें इससे ठंडक बेहतर बनी रहती है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े