बच्चों के साथ घूमें ये 5 बेस्ट फैमिली डेस्टिनेशन, कम खर्चे में हो जाएगी बढ़िया ट्रिप Best Places To Visit

Best Places To Visit: गर्मियों की छुट्टियों का बच्चों को सालभर इंतजार रहता है. ऐसे में परिवार के साथ किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहिए जहां मस्ती के साथ कुछ नया सीखने को भी मिले. भारत में ऐसी कई डेस्टिनेशन हैं जो बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट हैं.

अलेप्पी, केरल

अलेप्पी जिसे ‘ईस्ट का वेनिस’ कहा जाता है. केरल का एक शांत और खूबसूरत शहर है. यहां की हाउसबोट राइड्स, बैकवाटर और ग्रामीण जीवनशैली बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का काम करती है. यह जगह फैमिली के लिए रिलैक्सिंग ट्रिप के लिए एक आदर्श विकल्प है.

गंगटोक, सिक्किम

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में बच्चों को केबल कार की राइड से घाटियों का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है. यहां का तापमान गर्मियों में भी सुखद रहता है. आप त्सोमो झील, बन झाकरी वॉटरफॉल, ताशी व्यू पॉइंट और कंचनजंगा के मनमोहक नजारों का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana

मैक्लॉडगंज, हिमाचल प्रदेश

मैक्लॉडगंज जिसे ‘लिटिल ल्हासा’ के नाम से जाना जाता है. एक शांत पहाड़ी स्थान है. यहां की तिब्बती संस्कृति, बौद्ध मठ और त्रिउंड ट्रेक बच्चों और युवाओं के लिए एडवेंचर से भरपूर अनुभव देते हैं. यह जगह परिवार संग एडवेंचर ट्रिप के लिए एक शानदार विकल्प है.

गोवा – बीच, एडवेंचर और फन

गोवा बच्चों और बड़ों दोनों के लिए मस्ती से भरपूर डेस्टिनेशन है. यहां के खूबसूरत समुद्र तट, वाटर स्पोर्ट्स और स्थानीय संस्कृति बच्चों को एक नया अनुभव देते हैं. फैमिली के लिए यह जगह आराम और एडवेंचर दोनों का कॉम्बिनेशन है.

तिरुपति, आंध्र प्रदेश

तिरुपति सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं. बल्कि फैमिली ट्रिप के लिए भी एक अच्छा विकल्प है. श्री वेंकटेश्वर मंदिर के अलावा यहां के आसपास की पहाड़ियां, हरियाली और धार्मिक इतिहास बच्चों के लिए शिक्षाप्रद यात्रा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े