कूलर को बनाया बाहर हवा देने की मशीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजीबोगरीब जुगाड़ Viral Cooler Jugaad

Viral Cooler Jugaad: उत्तर भारत में तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नए-नए उपाय और जुगाड़ अपना रहे हैं. लेकिन कभी-कभी ये जुगाड़ हास्यास्पद और उलटे असर वाले भी साबित हो सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कूलर की हवा को कमरे के अंदर ठंडक देने की बजाय बाहर निकाल दिया गया.

क्या है वायरल वीडियो में दिखाया गया अजीबोगरीब जुगाड़?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में कूलर को बड़ी ही मेहनत से एक प्लास्टिक डक्ट से जोड़ा गया है. यह डक्ट कोई प्रोफेशनल सिस्टम नहीं है. बल्कि बरसाती पन्नी का इस्तेमाल करके एक लंबी पाइप जैसी आकृति बना दी गई है. लेकिन असली चौंकाने वाली बात यह है कि यह डक्ट कूलर के आगे की तरफ जोड़ा गया है. जिससे कूलर की ठंडी हवा कमरे में रहने के बजाय सीधा बाहर जा रही है.

क्यों है यह जुगाड़ पूरी तरह विफल?

आमतौर पर जब लोग डक्ट लगाते हैं तो उसका उद्देश्य कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालना होता है, न कि ठंडी हवा को. लेकिन इस वीडियो में जुगाड़ करने वाले शख्स ने यह सिस्टम उलटा सेट कर दिया है. हास्यास्पद बात यह है कि कूलर की ठंडी हवा जो कमरे को ठंडा करने के लिए थी. अब वह बरसाती पन्नी के जरिए सीधे कमरे से बाहर जा रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर किस उद्देश्य से यह जुगाड़ किया गया!

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shabaj_khan05 नाम के यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक भी किया है.

लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद मजेदार हैं:

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today
  • एक यूजर ने लिखा, “ऐसे दिमाग को तो 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए.”
  • दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, “पचास लाख का मुजस्समा बना दिया भाई ने!”
  • एक अन्य यूजर ने संभावना जताई कि “शायद यह जुगाड़ किसी दूसरे कमरे में हवा पहुंचाने के लिए किया गया हो.”

मजाक से ज्यादा, सीख लेने की जरूरत

हालांकि यह वीडियो मजाकिया है. लेकिन यह भी दिखाता है कि सही जानकारी के बिना किए गए जुगाड़ कैसे निरर्थक और हास्यास्पद हो सकते हैं. गर्मी में राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन अगर तकनीकी जानकारी न हो तो नुकसान भी हो सकता है.

गर्मी से राहत पाने के लिए करें ये स्मार्ट उपाय

अगर आप भी इस गर्मी में कूलर का इस्तेमाल अधिक प्रभावी बनाना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं:

  • अगर डक्ट लगाना हो तो पीछे की तरफ लगाएं, ताकि गर्मी बाहर निकल सके.
  • कूलर को ऐसी दीवार के पास रखें जहां ताजी हवा आ सके.
  • पानी में बर्फ या पुदीने की कुछ बूंदें डालें जिससे हवा और ठंडी लगे.
  • कूलर के पीछे से निकली गर्म हवा को बाहर निकालने की व्यवस्था करें, न कि ठंडी हवा को.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े