हरियाणा और पंजाब में दूध कीमतें बढ़ी, आज से लागू हुई नई कीमतें Milk Price Hike

Milk Price Hike: पंजाब और चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं को वेरका दूध अब पहले से महंगा मिलेगा. कंपनी ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल 2025 से वेरका दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा रही है. यह फैसला प्रदेश के दूध उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर डालने वाला है. खासकर उन परिवारों पर जहां रोजाना बड़ी मात्रा में दूध की खपत होती है.

नई दरें कल से होंगी लागू

नई कीमतें 30 अप्रैल 2025 से पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में लागू हो जाएंगी. उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि दूध के नए रेट्स के अनुसार योजना बनाएं. ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

वेरका दूध की नई कीमतों की पूरी सूची

वेरका द्वारा जारी की गई नई रेट लिस्ट इस प्रकार है:

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report
  • आधा लीटर दूध: ₹28
  • 1 लीटर दूध: ₹55
  • डेढ़ लीटर दूध: ₹80
  • डबल टोंड दूध (500ML): ₹20
  • फुल क्रीम दूध (500ML): ₹31
  • फुल क्रीम दूध (1 लीटर): ₹61
  • गाय का दूध (500ML): ₹26

प्रत्येक कैटेगरी में कीमतों में ₹1 से ₹2 की बढ़ोतरी देखी गई है, जो कि पिछले दरों की तुलना में महंगी मानी जा रही है.

आम आदमी की जेब पर असर, बढ़ती महंगाई चिंता की वजह

लगातार दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों का बजट बिगड़ सकता है. वेरका जैसे बड़े ब्रांड की कीमतों में वृद्धि यह दर्शाती है कि इनपुट कॉस्ट और सप्लाई चेन खर्च बढ़ने से आम लोगों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है.

क्या और बढ़ सकती हैं कीमतें?

दूध उत्पादन से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी, चारे की कीमतों में वृद्धि और वितरण लागत जैसे कारणों से दूध की कीमतें और बढ़ सकती हैं. अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले महीनों में फिर से मूल्य संशोधन देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े