कीपैड वाले फोन से भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, बिना इंटरनेट के भी होगा डिजिटल लेनदेन UPI Payment Without Internet

UPI Payment Without Internet: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम बढ़ा है. अब वह लोग भी UPI (यूपीआई) पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास स्मार्टफोन या तेज इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए लाई गई है जो अब तक डिजिटल भुगतान प्रणाली से वंचित थे.

RBI और NPCI की बड़ी पहल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मिलकर UPI 123PAY नामक एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह सेवा उन लोगों के लिए है जिनके पास फीचर फोन है यानी स्मार्टफोन नहीं. अब वे भी बिना ऐप और इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इस कदम से डिजिटल पेमेंट्स का दायरा और अधिक विस्तृत होगा.

UPI 123PAY क्या है?

UPI 123PAY एक IVR आधारित डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म है. इसे खासतौर पर फीचर फोन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. इसके माध्यम से लोग पैसे भेजने, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और बैलेंस चेक जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Seed Buying Tips बीज खरीदते टाइम किसान जान ले ये बात, खेतों में होगी बंपर पैदावार Seed Buying Tips

फीचर फोन से ऐसे करें UPI पेमेंट

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और आप सिर्फ साधारण मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है:

  • सबसे पहले अपने फोन से *99# डायल करें.
  • स्क्रीन पर बैंक के नाम की सूची आएगी – अपनी बैंक चुनें.
  • अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और कार्ड की वैधता (expiry date) डालें.
  • फिर एक नया UPI पिन सेट करें.
  • अब आपकी UPI ID बन जाएगी.
  • इसके बाद आप IVR कॉल या दिए गए बैंक नंबर पर कॉल करके भी पेमेंट कर सकते हैं.

फीचर फोन में UPI ऐप भी कर सकते हैं इंस्टॉल

अगर आप फीचर फोन में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं, तो आप UPI ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए भी आप स्मार्टफोन जैसी सभी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं. UPI से पैसा भेजना, रिसीव करना, रिचार्ज, बिल भुगतान आदि सब कुछ संभव है.

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

UPI 123PAY सुविधा से देश के करोड़ों ऐसे लोग सीधे लाभान्वित होंगे जो अब तक डिजिटल पेमेंट्स से दूर थे:

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening
  • ग्रामीण क्षेत्र जहां अब भी इंटरनेट की पहुंच सीमित है.
  • बुजुर्ग नागरिक जिन्हें स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है.
  • छोटे दुकानदार, फेरीवाले, और दैनिक जरूरतों से जुड़ी सेवाएं देने वाले लोग.
  • महिलाएं, जो कई बार डिजिटल पेमेंट के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थीं.

UPI से भारत की डिजिटल क्रांति को मिलेगी और गति

अब तक डिजिटल पेमेंट केवल इंटरनेट और स्मार्टफोन पर निर्भर था. लेकिन UPI 123PAY जैसे प्लेटफॉर्म से डिजिटल लेन-देन को नया आयाम मिलेगा. इससे कैशलेस इकॉनॉमी की ओर भारत और मजबूती से बढ़ेगा. डिजिटल इन्क्लूजन का दायरा बढ़ेगा और देश की वित्तीय समावेशन नीति को बल मिलेगा.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े