यूपी डीएलएड 2025 रिजल्ट हुआ जारी, मोबाइल से भी चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट UP DElEd Result 2025

UP DElEd Result 2025: UP परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बुधवार को D.El.Ed (BTC) 2021, 2022 और 2023 बैच की सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in या updeled.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं.

2023 बैच का परिणाम

UP DElEd 2023 बैच के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 1,60,405 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 1,60,159 ने परीक्षा में भाग लिया.

  • पास हुए छात्र: 1,02,408 (64%)
  • फेल हुए छात्र: 57,691 (36%)
  • अनुपस्थित रहे: 246
  • अधूरे परिणाम: 44
  • रोक दिया गया रिजल्ट: 13
  • नकल करते पकड़े गए: 3 उम्मीदवार

इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि 2023 बैच में पास प्रतिशत संतोषजनक रहा है, हालांकि 36% का फेल होना चिंता का विषय है.

यह भी पढ़े:
UGC NET Result 2025 यूजीसी नेट का रिजल्ट 2025, मोबाइल से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट UGC NET Result 2025

2022 बैच मे मिला मिश्रित परिणाम

2022 बैच के लिए फोर्थ और सेकंड सेमेस्टर के नतीजे भी जारी किए गए हैं.

फोर्थ सेमेस्टर

  • पंजीकृत उम्मीदवार: 57,415
  • परीक्षा में शामिल: 57,384
  • पास हुए: 45,528 (लगभग 79%)
  • फेल हुए: 11,814 (20.58%)
  • अनुपस्थित: 31

सेकंड सेमेस्टर

यह भी पढ़े:
GSEB HSC Result 2025 गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी, जाने पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए होंगे GSEB HSC Result 2025
  • परीक्षार्थी: 22,275
  • पास हुए: 11,209 (52%)
  • फेल हुए: 10,319 (46.32%)
  • अनुपस्थित: 693

2022 बैच के फोर्थ सेमेस्टर में बेहतर सफलता दर दर्ज की गई है, लेकिन सेकंड सेमेस्टर में लगभग आधे छात्र फेल हुए हैं, जो कि सुधार की आवश्यकता दर्शाता है.

2021 बैच का रिजल्ट

2021 बैच के परिणाम उतने बेहतर नहीं रहे, खासकर फोर्थ सेमेस्टर में:

फोर्थ सेमेस्टर

यह भी पढ़े:
NVS Result 2025 नवोदय की नॉन-टीचिंग भर्ती का रिजल्ट जारी, देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं NVS Result 2025
  • कुल छात्र: 17,341
  • पास हुए: 8,123 (47%)
  • फेल हुए: 9,026 (52%)

सेकंड सेमेस्टर

  • कुल परीक्षार्थी: 10,490
  • सफल अभ्यर्थी: 6,013 (58%)
  • फेल हुए: शेष 42%

2021 बैच का परिणाम अन्य बैचों की तुलना में सबसे कमजोर माना जा सकता है. फोर्थ सेमेस्टर में पास प्रतिशत मात्र 47% रहा.

कैसे देखें UP DElEd का रिजल्ट?

अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

यह भी पढ़े:
UPSC Exam Schedule 2025 22 अगस्त से शुरू होगी UPSC CSE Mains 2025 परीक्षा, चेक कर ले परीक्षा का शेड्यूल UPSC Exam Schedule 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in या updeled.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “परीक्षा (Examination)” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • “रिजल्ट” लिंक पर जाएं.
  • अपने कोर्स, सेमेस्टर, रोल नंबर, नामांकन वर्ष और नामांकन संख्या भरें.
  • “रिजल्ट देखें” पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका परिणाम PDF फॉर्मेट में दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.
  • रिजल्ट के साथ आप मार्कशीट और रैंक लिस्ट भी प्रिंट कर सकते हैं.

क्या करें फेल होने पर?

अगर कोई अभ्यर्थी फेल हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. UP DElEd में फेल उम्मीदवारों को बैक पेपर/रिकैप परीक्षा का मौका दिया जाता है. इसके लिए:

  • आने वाले नोटिफिकेशन पर नजर रखें
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि न चूकें
  • सिलेबस के अनुसार दोबारा तैयारी करें
  • समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा दें

रिजल्ट में गड़बड़ी होने पर क्या करें?

अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके रिजल्ट में कोई त्रुटि है, जैसे:

  • नंबर गलत दिख रहे हों
  • नाम या रोल नंबर में गलती हो
  • फेल दिखाया गया हो जबकि पेपर अच्छे गए थे

तो ऐसे में आप परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट पर दिए गए संपर्क फॉर्म/हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़े:
BTEUP Result 2025 बीटीईयूपी जून परीक्षा रिजल्ट हुआ घोषित, मोबाइल से ऐसे देखे अपना रिजल्ट BTEUP Result 2025

DElEd पास करने के बाद क्या विकल्प हैं?

जो अभ्यर्थी परीक्षा पास कर लेते हैं, उनके सामने कई रास्ते खुलते हैं:

  • B.Ed या अन्य उच्च शिक्षा में प्रवेश की योग्यता
  • सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता मिलती है
  • CTET या UPTET जैसी परीक्षाएं देने का अवसर मिलता है
  • प्राइवेट स्कूलों में भी नौकरी के बेहतर अवसर

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े