UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट जून सत्र 2025 की परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी है कि UGC NET June Result 2025 को 22 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर के अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
किस दिन और कैसे हुई थी यूजीसी नेट जून परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जून से 29 जून 2025 तक दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में किया गया था।
- पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
परीक्षा खत्म होने के बाद 5 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। जिसके लिए 6 से 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था।
जारी होगी सब्जेक्ट-वाइज कटऑफ
रिजल्ट के साथ-साथ यूजीसी नेट की सब्जेक्ट-वाइज कटऑफ भी जारी की जाएगी।
- JRF (Junior Research Fellowship)
- असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता
- पीएचडी एडमिशन के लिए क्वालिफाई स्कोर
इन तीनों के लिए अलग-अलग कटऑफ तय की जाती है। जो उम्मीदवार जेआरएफ के लिए क्वालिफाई करते हैं, वे रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्र होते हैं, वहीं पीएचडी या टीचिंग के लिए अलग योग्यता स्कोर निर्धारित होता है।
ऐसे करें यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट चेक
- सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “UGC NET June Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें – भविष्य के उपयोग के लिए।
पिछली बार के आंकड़े
दिसंबर 2024 सत्र के UGC NET परीक्षा परिणाम के अनुसार:
- 5,158 उम्मीदवार JRF के लिए पास हुए
- 53,279 उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर पात्रता के लिए सफल रहे
- 1,14,445 उम्मीदवार पीएचडी एंट्रेंस के लिए क्वालिफाई हुए
इस सत्र में 849,166 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 4,77,397 महिलाएं, 3,71,718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। इसके अलावा अर्थशास्त्र को छोड़कर अधिकांश विषयों में कटऑफ में वृद्धि देखी गई थी।
यूजीसी नेट स्कोर क्यों है महत्वपूर्ण?
आज के समय में UGC NET स्कोर सिर्फ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता तक सीमित नहीं है। बल्कि इसे पीएचडी एडमिशन के लिए भी मान्यता मिल चुकी है। इसीलिए छात्रों के लिए यह परीक्षा अब और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।
परीक्षा में सफलता का क्या है अगला चरण?
जो छात्र UGC NET क्वालिफाई कर लेंगे। वे संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में फैलोशिप प्राप्त कर रिसर्च कर सकते हैं या फिर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र केवल पीएचडी के लिए क्वालिफाई करते हैं, उन्हें स्कोर के आधार पर संस्थान में प्रवेश मिल सकता है।