Public Holiday: अप्रैल का महीना पंजाबवासियों के लिए छुट्टियों से भरा हुआ नजर आ रहा है. पहले ही जहां 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. वहीं अब 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भी पंजाब सरकार ने राज्यव्यापी छुट्टी की घोषणा कर दी है. इन दोनों महत्वपूर्ण अवसरों के अलावा बीच में शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियां भी आ रही हैं. जिससे लोगों को एक लंबे वीकेंड का लाभ मिलने वाला है.
29 अप्रैल को परशुराम जयंती पर रहेगा अवकाश
भगवान परशुराम जयंती इस वर्ष मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को है. इसे लेकर पंजाब सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. भगवान परशुराम को शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता के रूप में पूजा जाता है. देशभर में ब्राह्मण समाज सहित कई हिंदू समुदायों में यह दिन धार्मिक श्रद्धा और उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने इसे राजकीय अवकाश घोषित किया है.
गुड फ्राइडे से शुरू हुआ लंबा वीकेंड
इस महीने की शुरुआत एक लंबे वीकेंड से हो रही है.
- 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे है.
- 19 अप्रैल (शनिवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 20 अप्रैल (रविवार) को ईस्टर संडे है.
इस तरह 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टियों का आनंद लोग उठा सकते हैं. गुड फ्राइडे और ईस्टर, दोनों ईसाई धर्म के महत्वपूर्ण पर्व हैं और पंजाब जैसे बहुधर्मी राज्य में इनका पालन बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ किया जाता है.
स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों पर असर
इन छुट्टियों का सीधा असर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी विभागों पर पड़ेगा.
- 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेंगे.
- 19 अप्रैल को शनिवार और
- 20 अप्रैल को रविवार को भी अवकाश रहेगा.
- फिर 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के कारण एक और सार्वजनिक अवकाश मिल जाएगा.
इस तरह से देखें तो अप्रैल में एक हफ्ते के भीतर दो बड़े अवकाश मिल रहे हैं और छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और आम जनता को आराम और निजी कार्यों के लिए अच्छा समय मिलने वाला है.
निजी कार्यालय और संस्थानों में भी प्रभाव
हालांकि कुछ निजी संस्थान और कॉर्पोरेट कार्यालय पूरी तरह से इन अवकाशों का पालन नहीं करते, लेकिन अधिकतर कंपनियों में भी गुड फ्राइडे और परशुराम जयंती पर छुट्टी का प्रावधान होता है. खासकर IT सेक्टर, एजुकेशन और बैंकिंग क्षेत्रों में इन छुट्टियों का व्यापक असर रहता है.