खाटू श्याम और सालासर धाम की यात्रा होगी आसान, जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा Helicopter Taxi Service

Helicopter Taxi Service: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम से राजस्थान के सालासर और खाटू श्याम धाम तक अब यात्रा का सफर आसान और तेज़ होगा. हरियाणा और राजस्थान सरकार के सहयोग से जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है.

15 घंटे का सफर घटकर हो जाएगा कुछ ही मिनटों में

वर्तमान में गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में 10 से 15 घंटे तक का समय लग जाता है. खासकर त्योहारों या विशेष अवसरों पर ट्रैफिक जाम के चलते यह समय और भी बढ़ जाता है. हेली सेवा शुरू होने के बाद यह सफर मिनटों में पूरा किया जा सकेगा.

प्रशासनिक तैयारी और समन्वय पर हुई सहमति

हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल और राजस्थान के मंत्री गौतम कुमार की बैठक में सेवा को जल्दी शुरू करने पर सहमति बनी है. बैठक में हेलीपैड निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय और सुरक्षा व्यवस्थाओं जैसे बुनियादी ढांचे पर जोर दिया गया.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा सीधा लाभ

सरकार का उद्देश्य है कि तीर्थ स्थलों तक यात्रा को सुरक्षित, तेज और आरामदायक बनाया जाए. इससे ना सिर्फ श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा. बल्कि स्थानीय स्तर पर पर्यटन, रोजगार और सेवा क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.

तकनीकी और वित्तीय पहलुओं पर गहन चर्चा

इस साल जनवरी में विपुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस रूट पर सेवा संचालन को लेकर प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) दी गई थी. उसमें इस परियोजना के तकनीकी, वित्तीय और व्यावसायिक पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई थी.

अन्य हेली सेवा रूट्स पर भी विचार

गुरुग्राम-सालासर रूट के अलावा गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. इस पर अध्ययन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े