26 से 28 मई तक इन गांवों में नहीं मिलेगी बिजली, जानें कब-कहां रहेगा पावर कट Power Cut Alert

Power Cut Alert: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग, सैंज और मतियाना विद्युत उपमंडलों में 26, 27 और 28 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसका कारण संबंधित क्षेत्रों में विद्युत लाइनों की मरम्मत और रखरखाव कार्य बताया गया है. इस दौरान विभिन्न फीडरों से जुड़े कई गांव और पंचायतों में पूरा दिन बिजली बंद रहेगी.

26 मई को धरेच फीडर क्षेत्र में बिजली कट

26 मई को ठियोग विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले धरेच फीडर से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दिन सुबह से लेकर शाम तक बिजली बंद रहेगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी काम पहले ही निपटा लें.

27 मई को फागू फीडर और नगर क्षेत्र में कटौती

27 मई को दो अलग-अलग फीडरों में बिजली बंद रहेगी.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report
  • पहला: फागू फीडर के तहत आने वाली पंचायतों में पूरे दिन बिजली नहीं रहेगी.
  • दूसरा: सैंज विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले ठियोग नगर स्टेज-2, बगैण, खार, देवठी पराला आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
  • साथ ही मतियाना विद्युत उपमंडल के अंतर्गत करयाली, बनाड़घाटी, जदेवग, श्रीवन, हलाई और आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी.

28 मई को कई गांवों में दिनभर बिजली बाधित

28 मई को सैंज और मतियाना उपमंडलों के कुछ इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

  • सैंज क्षेत्र में: माईपुल, धगाली बलग, नमाणा, घूंड और इनके आसपास के गांवों में पावर कट रहेगा.
  • मतियाना क्षेत्र में: महोग, शड़ी, चमरौत और आसपास के क्षेत्रों में भी दिनभर बिजली नहीं रहेगी.

विभाग ने की नागरिकों से सहयोग की अपील

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड (HPSEB) ने बिजली कटौती के संबंध में जानकारी साझा करते हुए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है. विभाग ने कहा है कि यह कार्य जनहित में आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिजली जाने से पहले फोन, इनवर्टर व अन्य जरूरी उपकरण चार्ज कर लें और बिजली पर निर्भर कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े