World’s Largest Petrol Pump: हम सबने अपने जीवन में कई बार पेट्रोल पंप की लंबी कतारों को देखा है. खासकर त्योहारों या छुट्टी के दिनों में जब पेट्रोल की ज़रूरत होती है. तब पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइनें आम नज़ारा बन जाती हैं. लेकिन क्या हो अगर ऐसा कोई पेट्रोल पंप हो जहां एक साथ 120 गाड़ियों में पेट्रोल भरा जा सके?
जी हां यह हकीकत है और ऐसा पेट्रोल पंप अमेरिका के टेक्सास राज्य के लुलिंग (Luling) शहर में मौजूद है. इस पेट्रोल पंप का नाम है Buc-ee’s जो आज दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप माना जाता है.
कितना बड़ा है ये पेट्रोल पंप?
Buc-ee’s पेट्रोल पंप का आकार किसी छोटे-मोटे मॉल से कम नहीं है. यह पूरा पंप 75,000 स्क्वायर फीट से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. इतनी बड़ी जगह पर एक साथ 120 फ्यूल डिस्पेंसिंग यूनिट यानी फ्यूल पंप लगे हैं, जिससे 120 गाड़ियां एक ही समय में पेट्रोल या डीजल भरवा सकती हैं. यह नजारा देखने में किसी बड़े आयोजन से कम नहीं लगता. इतना बड़ा और व्यवस्थित पेट्रोल पंप दुनिया में और कहीं नहीं है.
ऑस्टिन से 47 मील दूर है Buc-ee’s
Buc-ee’s पेट्रोल पंप अमेरिका के टेक्सास राज्य के लुलिंग शहर में स्थित है. यह लोकेशन अमेरिका के मशहूर शहर ऑस्टिन (Austin) से लगभग 47 मील (करीब 75 किलोमीटर) की दूरी पर है. यह हाईवे पर स्थित है. इसलिए ट्रैवलर्स और ट्रक ड्राइवर्स के लिए ये एक आदर्श स्थान बन चुका है. यहां हर रोज हजारों गाड़ियां फ्यूल भरवाने के लिए आती हैं.
सिर्फ पेट्रोल नहीं, पूरी शॉपिंग का अनुभव
Buc-ee’s सिर्फ एक पेट्रोल पंप नहीं है. यह एक मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसा है. यहां एक बहुत बड़ा स्टोर भी बना हुआ है. जिसमें आपको हर तरह की चीजें मिल जाएंगी:
- स्नैक्स और बेवरेजेस
- चॉकलेट, चिप्स, बेकरी आइटम्स
- गिफ्ट आइटम्स और टी-शर्ट
- घर की जरूरत की कई चीजें
- ट्रैवलिंग एक्सेसरीज़ और सॉफ्ट ड्रिंक्स
जो लोग लंबी यात्रा पर होते हैं. उनके लिए ये जगह एक परफेक्ट हॉल्ट प्वाइंट बन जाती है.
साफ-सुथरे टॉयलेट और फ्री वाई-फाई
Buc-ee’s अपनी सुविधाओं को लेकर भी खासा लोकप्रिय है. यहां पर यात्रियों के लिए साफ-सुथरे टॉयलेट्स की विशेष व्यवस्था है. यह सुविधा खास इसलिए भी मानी जाती है क्योंकि अक्सर हाईवे के पेट्रोल पंपों पर टॉयलेट की स्थिति बहुत खराब होती है. इसके अलावा यहां फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) की भी सुविधा है. जिससे लोग अपनी ट्रैवलिंग के दौरान आराम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्यों खास है Buc-ee’s?
Buc-ee’s सिर्फ अपने आकार और संख्या के कारण ही नहीं. बल्कि अपनी ग्राहक सेवा, साफ-सफाई और सुविधाओं के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है.
कुछ कारण जो इसे खास बनाते हैं:
- एक साथ 120 गाड़ियों को फ्यूल देने की सुविधा
- विशाल और हाइजीनिक सुविधा क्षेत्र
- दुकानदारों और ट्रैवलर्स के लिए खास सेवाएं
- चौबीसों घंटे सेवा
- परिवार के साथ यात्रा करने वालों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक
पेट्रोल पंप से अधिक, एक टूरिस्ट स्पॉट
Buc-ee’s अब एक टूरिस्ट अट्रैक्शन भी बन चुका है. यहां सिर्फ पेट्रोल भरवाने नहीं, बल्कि फोटो खिंचवाने और पूरे स्थान को देखने के लिए लोग आते हैं. हर कोई इसका अनुभव लेना चाहता है कि आखिर कैसा लगता है दुनिया के सबसे बड़े पेट्रोल पंप पर खड़ा होना और शॉपिंग करना.
भारत में क्यों नहीं हैं ऐसे बड़े पेट्रोल पंप?
भारत में भी कई बड़े पेट्रोल पंप हैं. लेकिन इतने बड़े स्तर पर नहीं. इसके पीछे कुछ मुख्य कारण हैं:
- जगह की कमी: भारत में शहरी क्षेत्रों में ज़मीन की उपलब्धता कम है.
- ट्रैफिक और नियम: ट्रैफिक कंडीशन और प्रशासनिक नियम इतने बड़े ढांचे को मंजूरी देना मुश्किल बनाते हैं.
- निवेश और लागत: इस तरह के पेट्रोल पंप को खड़ा करने में बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत होती है.
हालांकि आने वाले समय में भारत भी इस तरह के आधुनिक पेट्रोल पंपों की ओर बढ़ रहा है. जहां बेहतर सर्विस और ज्यादा सुविधा उपलब्ध होगी.