इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे भारत के ये 7 हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियों के लिए हैं परफेक्ट Summer Hill Stations In India

Summer Hill Stations In India: भारत में गर्मियों के दौरान लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं ठंडी वादियों वाले हिल स्टेशन। 2025 में, सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर कुछ हिल स्टेशन ट्रेंड में हैं। यहां का मौसम, नेचुरल व्यू और इंस्टा-फ्रेंडली लोकेशन्स इन्हें लोकप्रिय बना रहे हैं। युवा, कपल्स और फैमिली ट्रैवलर्स इन जगहों पर रील्स और व्लॉग्स बना रहे हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मनाली हिमाचल प्रदेश इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग का बादशाह

मनाली हमेशा से ही ट्रैवलर्स की पसंद रहा है, लेकिन 2025 में यह इंस्टाग्राम पर छा गया है।

  • अटल टनल और सोलंग वैली जैसी जगहों पर बनाए गए व्लॉग्स और रील्स खूब वायरल हो रहे हैं।
  • यहां की बर्फीली पहाड़ियां और एडवेंचर एक्टिविटीज इसे यंगस्टर्स का फेवरेट बना रही हैं।

मसूरी उत्तराखंड क्वीन ऑफ हिल्स का इंस्टा चार्म

मसूरी अपने शांत मौसम, हरियाली और क्लासिक लुक के कारण कपल्स और फैमिलीज के बीच ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़े:
लगातार कितने घंटे चलाना चाहिए AC, इससे ज्यादा चलाने पर हो सकती है ये दिक्कतें Air Conditioner Tips
  • कैम्पटी फॉल्स और कैमल्स बैक रोड पर शूट की गई रील्स सोशल मीडिया पर हिट हो रही हैं।
  • यहां की हर फोटो पोस्ट एक वाइब्रेंट इंस्टा लुक देती है।

शिलॉंग मेघालय नॉर्थ-ईस्ट का नया हीरो

शिलॉंग की झीलें, क्लाउड व्यू और झरने इसे 2025 का सबसे वायरल नॉर्थ-ईस्ट डेस्टिनेशन बना रहे हैं।

  • खासतौर पर उमियाम लेक और एलिफैंटा फॉल्स की रील्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।
  • कम भीड़ और ज्यादा शांति की तलाश करने वालों के लिए यह आदर्श विकल्प है।

गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर समर में भी विंटर वाइब्स

गुलमर्ग अब सिर्फ बर्फबारी का हब नहीं, बल्कि गर्मियों में भी इंस्टा इन्फ्लुएंसर्स का फेवरेट बन चुका है।

  • गोंडोला राइड और घुड़सवारी जैसी एक्टिविटीज खूब ट्रेंड कर रही हैं।
  • हरियाली और फिल्मी-सी लोकेशन्स इसे अलग बनाती हैं।

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल क्लासिक और ट्रेंडिंग का परफेक्ट मिक्स

दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन, चाय बागान और टाइगर हिल का सूर्योदय इंस्टाग्राम पर लगातार दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े:
इन बच्चों को माता-पिता की संपति में नहीं मिलेगा हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Property Rules
  • ट्रैवल ब्लॉगर यहां की स्ट्रीट्स और स्नैक्स को खूब एक्सप्लोर कर रहे हैं।
  • 2025 में यह क्लासिक डेस्टिनेशन ट्रेंडिंग में तब्दील हो गया है।

नैनीताल उत्तराखंड छोटा शहर बड़ा इंस्टा स्टार

नैनी झील, मॉल रोड और स्नो व्यू पॉइंट यहां के सबसे वायरल लोकेशन्स हैं।

  • बोटिंग और स्ट्रीट फूड के कारण फैमिली ट्रैवलर्स की पहली पसंद बना हुआ है।
  • नैनीताल की इंस्टा पोस्ट हर बार ड्रीम लुक देती हैं।

माउंट आबू राजस्थान रेगिस्तान में बसी ठंडी जन्नत

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन अब इंस्टा ट्रैवलर्स की टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है।

  • नक्की झील और गुरु शिखर ट्रेक रील्स के लिए परफेक्ट हैं।
  • “राजस्थान की ठंडी जगह” जैसे हैशटैग्स में यह टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

2025 की गर्मियों में कहां जाएं ?

अगर आप भी इस गर्मी में ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रैवल जर्नी को वायरल करना चाहते हैं, तो इन 7 हिल स्टेशनों को जरूर अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करें। ये न केवल ठंडक देंगे, बल्कि आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी शानदार बनाएंगे।

यह भी पढ़े:
हरियाणा के युवाओं के लिए ठेकेदार बनने का सुनहरा मौका, इस सरकारी योजना से मिलेगी मदद Thekedar Saksham Yuva Yojana

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े