बैंकों में रहेगी 3 दिनों की छुट्टी, फटाफट निपटा ले बैंक से जुड़े काम Bank Holidays

Bank Holidays: अप्रैल का महीना त्योहारों और खास आयोजनों से भरा होता है. ऐसे में बैंकों में छुट्टियों की संख्या भी बढ़ जाती है, जिससे बैंकिंग कामों में रुकावट आ सकती है. अगर आप बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम करने वाले हैं या कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं. तो ये जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है.

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अप्रैल 2025 में कई दिन ऐसे हैं जब अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए किसी भी काम के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की सूची जरूर चेक कर लें.

आज 21 अप्रैल को त्रिपुरा में बैंकों की छुट्टी,

आज सोमवार, 21 अप्रैल को त्रिपुरा में ‘गरिया पूजा’ के चलते सभी बैंक बंद हैं. गरिया पूजा वहां का एक प्रमुख पारंपरिक पर्व है, जो हर साल बैसाख महीने के सातवें दिन मनाया जाता है. इस दिन सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहते हैं. जिससे ऑफलाइन लेन-देन नहीं हो पाता.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

हालांकि देश के बाकी सभी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं. अगर आप त्रिपुरा में रहते हैं तो इस छुट्टी की जानकारी आपको पहले से होनी चाहिए. ताकि आपके काम प्रभावित न हों.

जानिए अप्रैल 2025 में आने वाली अन्य बैंक छुट्टियां

आरबीआई की सूची के अनुसार अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां निम्नलिखित हैं:

26 अप्रैल 2025 (शनिवार) – महीने का चौथा शनिवार

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

भारत के सभी बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है. इसलिए 26 अप्रैल को पूरे देश में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है, तो उसे इस दिन से पहले निपटा लें या 27 अप्रैल के बाद का प्लान बनाएं.

29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) – परशुराम जयंती (हिमाचल प्रदेश)

29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. यह दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. राज्य स्तर पर मनाए जाने वाले इस धार्मिक पर्व के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

यह भी पढ़े:
Beautiful Railway Stations India किसी शाही महल से कम नही है ये रेल्वे स्टेशन, लग्जरी और विरासत का अनोखा संगम है ये स्टेशन Beautiful Railway Stations India

30 अप्रैल 2025 (बुधवार) – बसव जयंती और अक्षय तृतीया (कर्नाटक)

30 अप्रैल को कर्नाटक में दो पर्व एक साथ मनाए जाएंगे – बसव जयंती और अक्षय तृतीया.

  • बसव जयंती कर्नाटक के महान संत और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती के रूप में मनाई जाती है.
  • वहीं, अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ दिन माना जाता है, जब लोग नए कार्यों की शुरुआत, सोने की खरीदारी और पूजा करते हैं.

इन दोनों आयोजनों के चलते कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे. अगर आप कर्नाटक में रहते हैं, तो 30 अप्रैल को बैंक न जाएं.

यह भी पढ़े:
School Summer Vacation 2025 बढ़ती गर्मी के कारण स्कूल छुट्टियां घोषित, 7 जुलाई तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल School Summer Vacation 2025

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि छुट्टियों में बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं. लेकिन अब के डिजिटल युग में ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए बैंक बंद होने पर भी आप नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके अपने लेन-देन जारी रख सकते हैं:

  • UPI (गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप आदि)
  • इंटरनेट बैंकिंग (नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करके)
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप (बैंक के आधिकारिक ऐप से)
  • ATM सेवाएं (नकद निकासी, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि)

इन विकल्पों की मदद से आप बिना बैंक गए ही पैसे ट्रांसफर, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं.

बैंक हॉलिडे राज्यवार होते हैं, जानें अपना राज्य

बैंक छुट्टियों की लिस्ट राज्यवार भिन्न होती है. किसी दिन एक राज्य में छुट्टी हो सकती है तो वहीं उसी दिन बाकी राज्यों में बैंक खुले रह सकते हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे चेक करते समय यह जरूर देख लें कि आपकी राज्यीय अवकाश सूची में वह दिन शामिल है या नहीं.

यह भी पढ़े:
Bank Holidays 12,13 और 14 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की बैंक छुट्टियों की लिस्ट Bank Holidays

बैंक छुट्टियों की अप्रैल 2025 की प्रमुख तारीखें:

तारीखअवकाश का कारणराज्य
21 अप्रैलगरिया पूजात्रिपुरा
26 अप्रैलचौथा शनिवारपूरे भारत
29 अप्रैलपरशुराम जयंतीहिमाचल प्रदेश
30 अप्रैलबसव जयंती, अक्षय तृतीयाकर्नाटक

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े