AC से निकलने वाले पानी आएगा बहुत काम, जाने पानी का स्मार्ट यूज करने का तरीका AC Water Use

AC Water Use: गर्मी बढ़ते ही अधिकतर घरों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल आम हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC चलने के दौरान निकलने वाला पानी बहुत उपयोगी हो सकता है? ज्यादातर घरों में यह पानी बेकार बहा दिया जाता है. जबकि इसे सही तरीके से उपयोग कर पानी की काफी बचत की जा सकती है.

AC से क्यों निकलता है पानी?

जब एसी कमरे की गर्म हवा को ठंडा करता है, तो उसमें मौजूद नमी संघनित होकर पानी में बदल जाती है. यही पानी एसी के आउटलेट से बाहर निकलता है. इस पानी को अगर सही तरीके से एकत्रित और उपयोग किया जाए, तो यह घरेलू कामों में काफी मददगार साबित हो सकता है.

पौधों और बगीचे में करें AC के पानी का उपयोग

AC से निकलने वाले पानी का सबसे बेहतरीन उपयोग पौधों, लॉन और बगीचों में किया जा सकता है. हालांकि उपयोग से पहले इसकी अम्लीयता (pH value) की जांच जरूर कर लें, ताकि पौधों को कोई नुकसान न हो. अगर पानी सामान्य है तो इसे आराम से सिंचाई में इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

रूम कूलर और आउटर कूलर में करें पानी का दोबारा उपयोग

आप AC से निकलने वाले पानी को रूम कूलर या आउटर कूलर में भरकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पीने योग्य पानी की बचत होगी और कूलर भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के लंबे समय तक चल सकेगा.

वॉशरूम और फ्लशिंग के लिए करें स्टोरेज

AC का पानी एकत्रित करके आप इसे वॉशरूम में फ्लशिंग, हाथ-पैर धोने या अन्य जरूरतों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पीने के पानी का अपव्यय कम होगा और साफ पानी की बचत होगी.

घर की साफ-सफाई में करें AC पानी का इस्तेमाल

AC से निकलने वाला पानी घर की साफ-सफाई, पोछा लगाने या गाड़ियों की धुलाई जैसे कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे घरेलू पानी के उपयोग को कम कर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

AC के पानी को पीने या बैटरी में उपयोग करने की भूल न करें

ध्यान रहे कि AC से निकलने वाला पानी डिस्टिल्ड वाटर नहीं होता है. इसे पीने के लिए या बैटरी में डालने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है. बैटरी के लिए केवल विशेष डिस्टिल्ड वाटर का ही उपयोग करना चाहिए. अन्यथा बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े