Registry New Rules: पंजाब सरकार ने तय समय से चार महीने पहले ही बिना NOC के रजिस्ट्री कराने पर रोक लगा दी है. पहले यह सुविधा 30 अगस्त 2025 तक लागू थी. लेकिन अब अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना NOC कोई भी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री नहीं की जाए. सरकार के इस फैसले ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है.
अचानक बदले गए नियम से लोगों में गुस्सा
नियमों में इस अचानक बदलाव से जिले के नागरिकों और प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग पहले से ही NOC प्रक्रिया की जटिलताओं से परेशान थे. अब जब थोड़ी राहत मिली थी. सरकार ने फिर से बिना NOC रजिस्ट्री पर रोक लगाकर सभी को परेशानी में डाल दिया है.
प्रॉपर्टी डीलरों और कॉलोनाइज़रों ने जताई नाराजगी
ज़िला प्रॉपर्टी एसोसिएशन के प्रधान बलजीत शर्मा और कॉलोनाइज़र प्रधान दर्शन शर्मा ने बताया कि सरकार का यह फैसला न केवल लोगों को बल्कि रियल एस्टेट व्यवसाय को भी प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि NOC के चलते पहले भी रजिस्ट्री कार्य ठप हो गया था. और अब फिर वही हालात बनते दिख रहे हैं.
प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश, पुराने रिकॉर्ड भी मांगे
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उन्हें उच्च स्तर से निर्देश मिले हैं कि बिना वैध NOC कोई रजिस्ट्री नहीं की जाएगी. साथ ही अब तक की गई सभी रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड भी एकत्र किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा.
लोगों में असमंजस और सरकार से स्पष्टता की मांग
सरकार के इस फैसले से आम नागरिकों और खरीदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लोग जानना चाहते हैं कि पहले दी गई समयसीमा को अचानक बदलने की वजह क्या है और आगे प्रक्रिया कैसी होगी. सभी की मांग है कि सरकार जल्द ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे, ताकि लोगों को राहत मिल सके.