बिहार के इस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, पीएम मोदी के हाथों होगा उद्घाटन Vande Metro Train

Vande Metro Train: बिहारवासियों के लिए रेलवे की ओर से एक बड़ी सौगात आने वाली है. बिहार में पहली बार वंदे मेट्रो (Vande Metro) ट्रेन दौड़ने जा रही है. जिसे ‘नमो भारत रैपिड रेल’ (Namo Bharat Rapid Rail) के आधुनिक रैक से सजाया गया है. यह ट्रेन पटना से मधुबनी रूट पर चलाई जाएगी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल 2025 को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह ट्रेन न सिर्फ प्रदेश की पहली सेमी-हाईस्पीड इंटरसिटी ट्रेन होगी. बल्कि यात्री सुविधाओं के मामले में भी यह ट्रेन बिहार के रेल सफर को नए युग में ले जाएगी.

प्रधानमंत्री मधुबनी से करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसमें रेलवे से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सहरसा-सुपौल-पिपरा होकर एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा भी हो सकती है. साथ ही सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअल माध्यम से रवाना किया जाएगा.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Update 19 June 2025 हरियाणा के 17 जिलों में प्री-मानसून अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश Haryana Weather Update

नमो भारत रैपिड रेल रैक वाली देश की तीसरी ट्रेन

फिलहाल ‘नमो भारत रैपिड रेल’ रैक आधारित ट्रेन दिल्ली से मेरठ और गुजरात में अहमदाबाद से भुज रूट पर चल रही है. अब बिहार देश का तीसरा राज्य बन जाएगा. जहां यह आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन चलेगी.

बिहार की यह वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह मेड इन इंडिया होगी और यात्रियों को शहरी मेट्रो जैसी सुविधाएं देगी, जैसे – तेज रफ्तार, आरामदायक सीटिंग, स्वचालित दरवाजे और बेहतरीन इंटीरियर.

AC कोच और बैठने की बड़ी क्षमता

वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होंगे. जिनमें एक बार में 1,000 से ज्यादा यात्री बैठ सकते हैं. त्योहारों या अधिक भीड़ वाले दिनों में इसमें लगभग 2,000 यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Rajasthan Monsoon 2025 राजस्थान में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, 27 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट Rajasthan Monsoon 2025

ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जिससे यह पटना से मधुबनी के बीच का सफर 4 घंटे से कम समय में पूरा करेगी. अभी इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने में 5 से 6 घंटे लगते हैं.

किराया होगा अन्य ट्रेनों से कम

इस ट्रेन की एक और खासियत यह होगी कि इसमें सफर करने का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में कम होगा. रेलवे का लक्ष्य है कि यात्रियों को कम समय में कम खर्च में बेहतर यात्रा सुविधा दी जा सके. इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो दैनिक यात्रा करते हैं या बार-बार पटना और मधुबनी के बीच अप-डाउन करते हैं.

ट्रेन की सुविधाएं

बिहार की वंदे मेट्रो ट्रेन आधुनिकता की मिसाल होगी. इसमें दिए गए प्रमुख फीचर्स कुछ इस प्रकार होंगे:

यह भी पढ़े:
Punjab Rain Forecast 19 June 2025 21 से 23 जून तक झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने बारिश और ओला वृष्टि का जारी किया अलर्ट Punjab Rain Forecast
  • फुल एसी कोच जिसमें आरामदायक सीटें होंगी
  • स्वचालित दरवाजे जो स्टेशन पर रुकने के बाद ही खुलेंगे
  • CCTV कैमरे, यात्रियों की सुरक्षा के लिए
  • GPS आधारित सूचना प्रणाली, ताकि यात्री हर स्टेशन की जानकारी ले सकें
  • LED लाइट्स और बेहतर वेंटिलेशन सिस्टम
  • विकलांग यात्रियों के लिए भी खास सुविधाएं होंगी

रूट और टाइम टेबल जल्द होगा जारी

फिलहाल रेलवे द्वारा पटना-मधुबनी वंदे मेट्रो का फाइनल रूट और टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन का पहला ट्रायल जल्द ही किया जाएगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलकर दरभंगा होते हुए मधुबनी पहुंचेगी. रास्ते में हाजीपुर, समस्तीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकने की संभावना है.

बिहार के रेल नेटवर्क के लिए बड़ा बदलाव

वंदे मेट्रो ट्रेन का बिहार में आना राज्य के रेलवे नेटवर्क के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. अब तक जहां बिहार को पारंपरिक ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता था. अब वहां तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इससे पर्यटन, व्यापार और कामकाज के लिहाज से पटना, दरभंगा और मधुबनी जैसे शहरों को एक नई गति मिलेगी.

यह भी पढ़े:
Ludhiana Voting Leave 2025 इस जिले में आज की सरकारी छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर Public Holiday

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े