Holidays: चंडीगढ़ स्थित पीजीआई (PGI) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. संस्थान ने गर्मी की छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो 16 मई से 14 जून 2025 तक रहेंगी. इस दौरान संस्थान के करीब आधे डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे. लेकिन मरीजों की देखभाल और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी.
इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी
PGI प्रशासन ने साफ किया है कि छुट्टियों के दौरान आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मरीज़ों को समय पर इलाज और जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी. इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर यूनिट में स्टाफ की मौजूदगी पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी.
सीनियर सलाहकारों को मिलेगी प्राथमिकता
गर्मी की छुट्टियों के पहले हिस्से में 50% से अधिक सीनियर सलाहकारों को छुट्टियों की अनुमति दी गई है. यह व्यवस्था इस तरह से की गई है कि सभी विभागों में कार्य निरंतर जारी रह सके और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
स्टाफ को छुट्टी लेना अनिवार्य नहीं
PGI प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छुट्टी लेना अनिवार्य नहीं है. अगर कोई स्टाफ सदस्य या फैकल्टी अवकाश नहीं लेना चाहता तो यह उसका व्यक्तिगत निर्णय होगा. सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टियों का ऐसा प्रबंधन करें जिससे संस्थान की कार्यप्रणाली प्रभावित न हो.
छुट्टी और अन्य लाभों में संतुलन जरूरी
PGI प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी फैकल्टी सदस्य एक ही अवकाश अवधि में छुट्टी और अन्य लाभ जैसे LTC या कॉन्फ्रेंस के लिए अनुमति नहीं ले सकता. यह इसलिए किया गया है ताकि एक ही समय में बहुत अधिक स्टाफ के अनुपस्थित रहने की स्थिति से बचा जा सके और अस्पताल की सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहें.
मरीजों की देखभाल प्राथमिकता में रहेगी
संस्थान ने कहा है कि छुट्टियों के दौरान भी मरीजों की देखभाल सर्वोपरि रहेगी. हर विभाग में कम से कम 50% फैकल्टी सदस्य ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. ताकि ओपीडी, इमरजेंसी और भर्ती सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए.