दामाद और सास का चल रहा था अफेयर, 22 साल में पत्नी को नही लगने दी भनक Viral News

Viral News: कुछ रिश्ते हमें जन्म से मिलते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो समय के साथ बनते हैं और विश्वास की डोर से जुड़ते हैं. सास और दामाद का रिश्ता भी इन्हीं अनमोल रिश्तों में से एक माना जाता है जिसमें माँ का प्यार और बेटे जैसी भावनाएं जुड़ी होती हैं. मगर जब यही रिश्ता मर्यादा की सीमाएं तोड़ दे तो पूरे परिवार की नींव हिल जाती है.

हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर अपनी निजी जिंदगी की एक ऐसी सच्चाई साझा की जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. यह कहानी न केवल दुखद है बल्कि सोचने पर मजबूर कर देती है कि रिश्तों की आड़ में कैसे विश्वास का खून किया जा सकता है.

बचपन का प्यार जल्दी बनी जिम्मेदारी

महिला ने अपनी कहानी की शुरुआत करते हुए बताया कि उसका अपने पति से रिश्ता सिर्फ 15 साल की उम्र में शुरू हुआ था. वह एक सामान्य प्रेम कहानी लगती थी जहां दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. 17 साल की उम्र में वह गर्भवती हुई और फिर दोनों ने परिवार के साथ रहने का फैसला किया.

यह भी पढ़े:
Mac Mohan Daughter शोले फिल्म के सांभा की बेटी के सामने हिरोईनें भी फेल, खूबसूरती में देती है सबको मात Mac Mohan Daughter

18 की उम्र में दोनों की शादी हो गई और उन्हें परिवार से दादा-दादी के पुराने घर में रहने की सलाह दी गई. ये घर महिला के मायके से ज्यादा दूर नहीं था जिससे उसकी मां से मुलाकात होती रहती थी. शादी के कुछ सालों में चार बच्चे हुए और सब कुछ सामान्य लग रहा था. लेकिन अंदर ही अंदर कुछ ऐसा पक रहा था जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था.

एक अनदेखी सच्चाई ने बदली जिंदगी

एक दिन महिला एक ट्रिप से घर लौटी और जो उसने देखा वह किसी बुरे सपने से कम नहीं था. उसने अपनी मां और पति को एक ही कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया. ऐसा दृश्य देखकर किसी का भी दिल टूट सकता है और उसके लिए यह क्षण सदमे से कम नहीं था.

लेकिन हैरानी की बात ये थी कि उसकी मां को शर्मिंदगी नहीं हुई बल्कि वह गुस्से में वहां से चली गई. बाद में पति ने खुद यह चौंकाने वाला राज खोल दिया कि जब से वह 18 साल का हुआ था तभी से उसका अपनी सास यानी महिला की मां से अफेयर चल रहा है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 25 april शुक्रवार शाम को 24 कैरेट कीमतों में गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की नई कीमत Sona Chandi Ka Bhav

विश्वास का ऐसा घात जिसने आत्मा को झकझोरा

इस रहस्य के सामने आने के बाद महिला के लिए रिश्तों को समझना मुश्किल हो गया. उसने बताया कि वह खुद को बेहद धोखे में महसूस कर रही थी क्योंकि वह जिन लोगों पर सबसे ज्यादा भरोसा करती थी वही उसे सालों से धोखा दे रहे थे.

सबसे दर्दनाक बात यह थी कि इस रिश्ते से उसकी मां और पति के बीच कई और संतानें भी हो सकती हैं जो अब तक उसे भाई-बहन लगते थे. एक महिला के लिए यह सोच पाना भी मुश्किल है कि उसके पति ने उसकी मां के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इतने सालों तक उसे पता ही नहीं चला.

सच के सामने आने पर लिया बड़ा फैसला

महिला ने साहस दिखाते हुए यह सच्चाई अपने पिता को बताई. फिर एक पारिवारिक समारोह में जहां रिश्तेदार मौजूद थे उसने सबके सामने इस शर्मनाक रिश्ते का पर्दाफाश कर दिया. उसने बिना डरे वह किया जो बहुत से लोग चुपचाप सह लेते हैं.

यह भी पढ़े:
Special attention given to villages हरियाणा के इन गांवों पर सरकार देगी खास ध्यान, लिया ये बड़ा फैसला Haryana news

इसके बाद महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया और उसके पिता ने भी अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया. अब वह महिला अपने बच्चों के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है लेकिन जख्म इतने गहरे हैं कि शायद कभी भर नहीं सकेंगे.

अब मां ही लगा रही है आरोप

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अब वही मां अपनी बेटी पर आरोप लगा रही है कि उसने उसका जीवन तबाह कर दिया. जो महिला अपनी बेटी के विश्वास को सालों तक रौंदती रही आज वही उसे दोषी ठहरा रही है. यह स्थिति समाज की उस विडंबना को दर्शाती है जहां गलती करने वाले नहीं बल्कि सच बोलने वाले को दोषी ठहराया जाता है.

यह भी पढ़े:
Lal Dora Land Registry लाल डोरे जमीन पर मिलेगा मालिकाना हक, हरियाणा सरकार ने हजारों परिवारों को दी बड़ी सौगात Lal Dora Land Registry

Leave a Comment

WhatsApp Group