Ring Road Project: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. शहर में लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी. जिसे देखते हुए अब रिंग रोड निर्माण का फैसला लिया गया है. इससे शहर के भीतर से गुजरने वाला भारी यातायात बाहर डायवर्ट हो सकेगा.
अब तक क्यों होता था जाम?
कुरुक्षेत्र में अब तक कोई बाईपास या रिंग रोड मौजूद नहीं था. जिस कारण पंजाब, हरियाणा, यमुनानगर, करनाल और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी वाहन शहर के बीच से होकर गुजरते थे. इससे लोगों को रोजाना भारी जाम का सामना करना पड़ता था.
नितिन गडकरी के दौरे के बाद मिली मंजूरी
कुछ महीने पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया था और उन्होंने यहां रिंग रोड निर्माण की बात कही थी. इसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की एजेंसी के साथ मिलकर सर्वेक्षण पूरा किया और अब केंद्र सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है.
DPR के बाद जल्द शुरू होगा काम
रिंग रोड परियोजना की मंजूरी के बाद अब डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी. इसके बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों और बाहरी यात्रियों दोनों को राहत मिलेगी.
रिंग रोड से जुड़ेंगे ये मुख्य हाईवे
कुरुक्षेत्र का यह रिंग रोड कई प्रमुख हाईवे से सीधा जुड़ाव सुनिश्चित करेगा:
- नेशनल हाईवे 152 (पिहोवा से शुरू)
- MDR 119
- नेशनल हाईवे 44 (NH-44)
- नेशनल हाईवे 344 (यमुनानगर के रास्ते)
इससे राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर आवागमन और सुगम होगा.
इन जिलों और राज्यों को मिलेगा सीधा फायदा
रिंग रोड बनने से न सिर्फ कुरुक्षेत्र बल्कि आसपास के कई जिले और राज्य भी लाभान्वित होंगे:
- हरियाणा के जिले: कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, यमुनानगर, जींद
- अन्य राज्य: पंजाब, उत्तर प्रदेश
इन इलाकों से दिल्ली और एयरपोर्ट की ओर जाने वालों के लिए यह रिंग रोड एक तेज और जाम-मुक्त विकल्प प्रदान करेगा.