सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ही होगा दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन, DC ने दिए सख्त आदेश Registry Timing Update

Registry Timing Update: जालंधर के सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में तय समय से पहले काम बंद करने और लापरवाही के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्काल सख्त कदम उठाया है. डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि अब सभी सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा. जालंधर-1 और जालंधर-2 के कार्यालयों में इस बाबत नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं.

मैराथन की मीटिंग के चलते समय से पहले बंद हुआ था रजिस्ट्रेशन काम

यह कार्रवाई तब हुई जब 27 अप्रैल को “दौड़ता पंजाब” मैराथन की तैयारियों के लिए बैठक में शामिल होने के कारण ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार ने कार्यदिवस के दौरान दोपहर 3 बजे ही कार्यालय बंद कर दिया था. इस दौरान कई नागरिक दस्तावेजों की रजिस्ट्री के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं.

आम लोगों को हुई परेशानी

रजिस्ट्री कार्यालय से समय से पहले लौटाए जाने के चलते कई लोगों को बैंक लोन, कोर्ट की तारीखों और संपत्ति सौदों से संबंधित मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे कई आवेदकों ने बताया कि वे कई दिन पहले से तैयारी कर रहे थे, लेकिन समय से पहले ऑफिस बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana

प्रशासन की सख्ती से व्यवस्था में आएगा सुधार

जब यह मामला डिप्टी कमिश्नर के संज्ञान में आया, तो उन्होंने कहा कि जनता का कार्य प्राथमिकता होनी चाहिए. मैराथन की मीटिंग बाद में भी की जा सकती थी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित फाइलों और दस्तावेजों का जल्द से जल्द निपटारा हो और आगे से इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए.

रजिस्ट्री के समय निर्धारण से आम जनता को मिलेगी राहत

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के नए समय निर्धारण से नागरिकों को यह स्पष्ट जानकारी रहेगी कि उन्हें कब कार्यालय पहुंचना है. इससे काम में पारदर्शिता और समयबद्धता आएगी. साथ ही अफसरों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी.

विभागीय लापरवाही अब नहीं होगी स्वीकार्य

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी अधिकारी अगर जनहित से जुड़ी सेवाओं में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रजिस्ट्री जैसे कार्यों में देरी या मनमानी आम नागरिक के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन मानी जाएगी.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े