22,27,30 जून की बैंक छुट्टी घोषित, इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक Bank Holiday June 2025

Bank Holiday June 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर 2025 के अनुसार आगामी सप्ताह और जून माह में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो इस रिपोर्ट में बताई गई बैंक हॉलिडे लिस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

22 जून को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे

22 जून 2025, रविवार है, और RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार देशभर के सभी बैंक प्रत्येक रविवार को बंद रहते हैं. यानी इस दिन कोई भी ब्रांच संबंधी कार्य नहीं होगा. हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी.

21 जून को तीसरा शनिवार

कई लोग पूछते हैं कि क्या शनिवार को बैंक बंद रहते हैं? तो बता दें कि 21 जून 2025 को महीने का तीसरा शनिवार है और इस दिन बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई के नियमों के अनुसार हर महीने का पहला और तीसरा शनिवार कार्यदिवस होता है. जबकि दूसरा और चौथा शनिवार बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana

सप्ताहांत के अलावा ये हैं जून में अतिरिक्त बैंक अवकाश

जून 2025 में रविवार और तय शनि अवकाश के अलावा चार दिन और ऐसे हैं जब कुछ राज्यों में बैंकिंग कार्य बाधित रहेगा. ये छुट्टियां राज्यवार त्यौहारों और आयोजनों पर आधारित होती हैं. नीचे देखें पूरी सूची—

जून 2025 की राज्यवार बैंक अवकाश सूची

  • 7 जून (शनिवार): बकरीद (ईद-उल-जुहा) — पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जून (बुधवार): संत कबीर जयंती/ सागा दावा — सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद.
  • 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग — ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद.
  • 30 जून (सोमवार): रेमना नी — मिज़ोरम में बैंक बंद.

बैंक अवकाश की प्रकृति

भारत में बैंक अवकाश तीन श्रेणियों में आते हैं —

  • राष्ट्रीय अवकाश (जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस)
  • धार्मिक और सांस्कृतिक त्यौहार
  • राज्यवार स्थानीय छुट्टियां

इस वजह से किसी राज्य में बैंक खुले हो सकते हैं जबकि दूसरे राज्य में उसी दिन अवकाश हो.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

छुट्टी के दौरान भी मिलेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं

भले ही ब्रांच बंद हो लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी. ग्राहक निम्न सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं:

  • NEFT / RTGS ट्रांसफर
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से लेन-देन
  • ऑनलाइन चेकबुक और फॉर्म जमा करना
  • स्थायी निर्देश सेट करना और लॉकर बुकिंग जैसी सुविधाएं

उपभोक्ताओं को सुझाव

यदि आपको बैंक से जुड़े किसी दस्तावेज, कैश निकासी, चेक क्लीयरेंस या कोई अन्य कार्य करना है, तो इन अवकाश तारीखों को ध्यान में रखकर समय पर योजना बनाएं. इससे बैंकिंग रुकावटों से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़े:
Unmarried Pension Yojana 2025 अविवाहित पुरुष और महिलाओं को मिलेगी सरकारी पेंशन, हर महीने खाते में आएंगे 2750 रूपए Unmarried Pension Yojana

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े