राशन कार्ड में घर बैठे अपडेट करे मोबाइल नंबर,वरना नही मिलेगा मुफ्त राशन का फायदा Ration Card KYC 2025

Ration Card KYC 2025: सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दरों या मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके जरिए गेंहू, चावल, दाल आदि मुफ्त या रियायती दरों पर वितरित किए जाते हैं. हालांकि अब राशन कार्ड के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जरूरी है कि आप सबसे पहले मोबाइल नंबर अपडेट करें. क्योंकि e-KYC के लिए OTP उसी नंबर पर भेजा जाता है जो कार्ड से लिंक होता है.

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट करना?

राशन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही OTP आता है. जिसकी मदद से e-KYC पूरा किया जाता है. यदि आपने हाल में अपना नंबर बदला है या पुराना नंबर अब उपयोग में नहीं है, तो पहले उसे अपडेट करना जरूरी है. बिना मोबाइल नंबर अपडेट किए. आप e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे. जिससे राशन मिलने में बाधा आ सकती है.

किन लोगों को करना होगा मोबाइल नंबर अपडेट?

सभी राशन कार्ड धारकों को मोबाइल नंबर अपडेट करने की जरूरत नहीं है. केवल वे लोग यह प्रक्रिया करें:

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today
  • जिन्होंने हाल में अपना मोबाइल नंबर बदला है
  • जिनका पुराना नंबर अब चालू नहीं है
  • जिनका नंबर राशन कार्ड से लिंक नहीं है

ऐसे में e-KYC के लिए OTP प्राप्त नहीं हो पाएगा. जिससे पूरी प्रक्रिया अधूरी रह जाएगी.

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट?

ऑनलाइन तरीका:

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल (NFSA) की वेबसाइट पर जाएं – nfsa.gov.in
  • Citizens Corner विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर चुनें Register/Change Mobile Number
  • आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
  • नया मोबाइल नंबर डालें और ‘Save’ बटन पर क्लिक करें

ऑफलाइन तरीका:
अगर आपके क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा नहीं है या तकनीकी दिक्कत है, तो आप नजदीकी फूड डिपार्टमेंट ऑफिस जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ आपको आधार कार्ड और राशन कार्ड की कॉपी भी जमा करनी होगी.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

मोबाइल नंबर अपडेट के बाद कैसे करें

घर बैठे राशन कार्ड e-KYC करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले ‘Mera KYC’ और Aadhaar FaceRD एप डाउनलोड करें
  • एप ओपन कर लोकेशन और राज्य चुनें
  • अब आधार नंबर, कैप्चा और OTP दर्ज करें
  • आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • फिर ‘Face e-KYC’ विकल्प चुनें
  • कैमरा ऑन होगा, फेस स्कैन कर फोटो सबमिट करें
  • स्क्रीन पर ‘KYC Complete’ का मैसेज आएगा

ध्यान रखें: यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पात्रता अनुसार राशन वितरण योजना का लाभ ले सकेंगे.

e-KYC न करने पर क्या हो सकती है समस्या?

अगर आप समय रहते राशन कार्ड का e-KYC नहीं करते हैं, तो आपकी पात्रता अस्थायी रूप से रद्द की जा सकती है या आपका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े