राशन कार्ड धारकों के लिए चेतावनी, 5 दिन में ई-केवाइसी नही करवाई तो कट जाएगा राशन कार्ड से नाम Ration Card E-KYC

Ration Card E-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने ई-केवाइसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की है. यदि आपने अभी तक अपना ई-केवाइसी पूरा नहीं कराया है, तो अब जल्द से जल्द यह काम निपटाना बेहद जरूरी है. अगर 30 अप्रैल तक ई-केवाइसी नहीं करवाई गई, तो संबंधित लाभार्थी का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा और चावल, गेहूं, दाल जैसी जरूरी राशन सामग्री का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.

अब भी लाखों राशन कार्ड धारकों का ई-केवाइसी बाकी

सरकार ने ई-केवाइसी कराने के लिए पहले ही छह बार समय सीमा बढ़ाई है. इसके बावजूद राज्य में अब भी 72,18,818 राशन कार्डधारी सदस्यों का ई-केवाइसी पूरा नहीं हो पाया है. राज्य में कुल राशन कार्डधारी सदस्यों की संख्या 2,63,74,332 है. अब जबकि अंतिम तिथि में केवल 5 दिन का समय बचा है. सरकार ने सख्त चेतावनी दी है कि निर्धारित समय के बाद नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

फर्जी राशन कार्ड धारकों पर सख्ती

केंद्र सरकार ने फर्जी राशन कार्ड धारकों को लाभ से वंचित करने के लिए पूरे देश में ई-केवाइसी अनिवार्य किया है. इस प्रक्रिया के जरिए असली और फर्जी कार्डधारकों के बीच पहचान की जा रही है. शत-प्रतिशत ई-केवाइसी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) डीलरों को सौंपी गई है. ताकि सही लाभार्थियों को ही सरकारी योजना का लाभ मिल सके.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass

पीडीएस डीलरों की समस्याएं भी बनी चुनौती

राज्य के 25 हजार से अधिक पीडीएस डीलरों को पिछले छह महीनों से कमीशन राशि का भुगतान नहीं हुआ है. सरकार पर डीलरों का करीब 25 करोड़ रुपये बकाया है. नवंबर 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक की कमीशन राशि लंबित है. जिससे डीलरों में नाराजगी बढ़ रही है. इसी मुद्दे को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने 27 अप्रैल को रामगढ़ में एक अहम बैठक बुलाने का फैसला किया है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े