12वीं पास इन स्टुडेंट्स को मिलेगी मुफ्त स्कूटी, जाने कैसे उठाएं सरकारी योजना का फायदा Free Scooty Yojana 2025

Free Scooty Yojana 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 22 मई 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार राज्य के 8.93 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से साइंस स्ट्रीम में 94.43%, आर्ट्स में 97.70% और कॉमर्स में 99.07% छात्र पास हुए हैं. लेकिन इस रिजल्ट के साथ ही राज्य की छात्राओं को फ्री स्कूटी पाने का बड़ा अवसर भी मिला है.

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान सरकार ने 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं के लिए कई स्कॉलरशिप और स्कूटी योजनाएं शुरू की हैं. इनमें से कुछ योजनाएं आर्थिक रूप से कमजोर या पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए हैं तो कुछ सभी वर्गों के लिए ओपन हैं.

1. काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

यह योजना सभी वर्ग की छात्राओं के लिए खुली है.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass
  • जिन छात्राओं ने RBSE 12वीं परीक्षा में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे इस योजना के तहत फ्री स्कूटी के लिए आवेदन कर सकती हैं.
  • योजना के तहत छात्रा को स्कूटी, एक साल का बीमा, पांच साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, दो लीटर पेट्रोल और हेलमेट भी दिया जाएगा.
  • शर्त यह है कि छात्रा ने रेगुलर पढ़ाई की हो और RBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ी हो.
  • अगर किसी छात्रा को 10वीं में स्कूटी मिल चुकी है, तो वह 12वीं में इस योजना के तहत लाभ नहीं ले सकती.

2. देवनारायण स्कूटी वितरण व प्रोत्साहन योजना

यह योजना अति पिछड़ी जाति की छात्राओं के लिए है.

  • RBSE 12वीं में कम से कम 50% अंक लाने वाली छात्राएं इस योजना के लिए योग्य हैं.
  • हर वर्ष 1500 छात्राओं को मेरिट आधार पर स्कूटी दी जाती है.
  • जिन छात्राओं को स्कूटी नहीं मिलेगी, उन्हें ग्रेजुएशन में दाखिला लेने पर तीन साल तक ₹10,000 प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
  • परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदन के लिए Rajasthan SSO पोर्टल पर जाकर SSO ID के जरिए आवेदन करना होगा.

3. कल्पना चावला फ्री स्कूटी योजना

इस योजना का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करना है.

  • RBSE की 12वीं परीक्षा में 50% और CBSE बोर्ड में 60% अंक लाने वाली छात्राएं इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाती है.
  • छात्रा को पॉलिटेक्निक या तकनीकी कोर्स में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लेना अनिवार्य है.
  • परिवार की सालाना आय ₹8 लाख तक हो सकती है.
  • कोई जातिगत सीमा नहीं है, सभी वर्ग की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं.

कैसे करें आवेदन?

  • राजस्थान सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन Rajasthan Single Sign-On (SSO) पोर्टल के माध्यम से किया जाता है.
  • SSO ID लॉगिन कर स्कॉलरशिप सेक्शन में जाकर संबंधित योजना का चयन करें.
  • स्कूटी योजना फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.

जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

  • स्कूल का प्रमाण पत्र (रेगुलर छात्रा होने का)
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • परिवार की आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 21 June 2025 सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की नई कीमतें Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े