राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा रिजल्ट, यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे रिजल्ट Rajasthan Board 10th 12th Result 2025

Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक हुईं. अब सभी छात्र बेसब्री से मई 2025 के मध्य में घोषित होने वाले रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

RBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025

RBSE 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट मई 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शाम 5 बजे तक जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम घोषित करेगा इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट और DigiLocker ऐप पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव किया जाएगा.

RBSE 10वीं और 12वीं परिणाम 2025

विवरणजानकारी
बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE)
परीक्षा का नामकक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा तिथि (10वीं)6 मार्च – 4 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि (12वीं)6 मार्च – 9 अप्रैल 2025
रिजल्ट तिथिमई 2025 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन ऐसे करें चेक

  1. आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “RBSE 10th Result 2025” या “RBSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  3. रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  4. सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  5. मार्कशीट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रखें.

SMS के जरिए RBSE रिजल्ट 2025 कैसे पाएं?

अगर वेबसाइट व्यस्त हो तो छात्र SMS की मदद से भी रिजल्ट देख सकते हैं:

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India
कक्षा/स्ट्रीमSMS प्रारूपभेजने का नंबर
कक्षा 10RESULT RAJ10 रोल नंबर56263
12वीं (Arts)RJ12A रोल नंबर5676750/56263
12वीं (Science)RJ12S रोल नंबर5676750/56263
12वीं (Commerce)RJ12C रोल नंबर5676750/56263

RBSE 2025 मार्कशीट में क्या-क्या होगा शामिल?

राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी की गई ऑनलाइन मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारियां होती हैं:

  • छात्र का नाम और रोल नंबर
  • पिता और माता का नाम
  • स्कूल का नाम
  • विषयवार अंक और ग्रेड
  • कुल अंक और प्रतिशत
  • योग्यता स्थिति (Pass/Fail)

ध्यान दें: यह मार्कशीट केवल अस्थायी होती है. मूल प्रमाण पत्र स्कूल से ही प्राप्त करना होगा.

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं?

छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हर विषय में (थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों) कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होते हैं. अगर छात्र किसी एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो उन्हें पूरक परीक्षा देने का अवसर मिलता है.

यह भी पढ़े:
Water Tank Cooling Tips भयंकर गर्मी में भी नल से आएगा ठंडा पानी, घर पर रखी टंकी के साथ करे ये काम Water Tank Cooling Tips

RBSE रिजल्ट 2025 के बाद छात्रों के लिए अगला कदम क्या होगा?

  • 10वीं पास छात्र अपनी रुचि के अनुसार Arts Science या Commerce स्ट्रीम चुनकर 11वीं कक्षा में प्रवेश लेंगे.
  • 12वीं पास छात्र आगे कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में डिग्री कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेंगे.

कुछ संस्थान एडमिशन के लिए मेरिट या कट-ऑफ तय करते हैं इसलिए छात्रों को अपने अंकों के अनुसार सही निर्णय लेना चाहिए.

RBSE पुनर्मूल्यांकन और पुनः जांच की सुविधा

अगर किसी छात्र को लगता है कि उसके अंक कम आए हैं तो वह पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच का विकल्प चुन सकता है:

  • Revaluation: अंकों की दोबारा गणना होती है.
  • Rechecking: उत्तर पुस्तिका को फिर से जांचा जाता है और स्कैन कॉपी भी मिलती है.

इसके लिए छात्रों को निर्धारित तिथि में ऑनलाइन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करना होगा.

यह भी पढ़े:
Haryana Metro Project अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, डल चुकी है Metro Rail की नींव Haryana Metro Project

RBSE सप्लीमेंट्री और सुधार परीक्षा 2025

  • वहीं अगर कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है और बेहतर अंक लाना चाहता है तो वह सुधार परीक्षा (Improvement Exam) दे सकता है.
    इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग से बोर्ड द्वारा घोषित की जाती है.
  • अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े