राजस्थान में आठवीं पास करने पर पैसा ही पैसा, 75% नंबर लाओ और पाओ 13000 तक स्कॉलरशिप Rajasthan Board Result Scholarship

Rajasthan Board Result Scholarship: अगर आपका बच्चा राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में पास हो गया है, तो अब सिर्फ मार्कशीट ही नहीं. बल्कि सीधा पैसा भी आपके खाते में आ सकता है. दरअसल राजस्थान सरकार ‘निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना’ के तहत मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता और नकद इनाम देती है.

छात्रों को मिल सकता है सीधा लाभ

राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. इसी के साथ कई छात्रों को सरकार की स्कॉलरशिप योजना का भी लाभ मिल सकता है. खास बात ये है कि इस योजना में केवल पास होना ही काफी नहीं है. बल्कि अच्छे नंबर लाकर अतिरिक्त नकद इनाम भी पाया जा सकता है.

क्या है निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना (NSKKVY)?

यह योजना राज्य के पंजीकृत भवन एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई और कौशल विकास के लिए शुरू की गई है. इसके तहत छात्रों को कक्षा 6 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई में वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके अलावा अच्छे नंबर लाने पर अलग से नकद पुरस्कार भी दिए जाते हैं.

यह भी पढ़े:
AI Traffic Management Ai की मदद से कटेगा गाड़ियों का चालान, सड़क सुरक्षा में बड़ा डिजिटल बदलाव AI Traffic Management

8वीं पास छात्र को मिलेगा कितना पैसा?

यदि छात्र 8वीं पास करता है और वह निर्माण श्रमिक के परिवार से आता है, तो छात्र को ₹8000 और छात्रा/दिव्यांग को ₹9000 की वार्षिक स्कॉलरशिप यदि 75% या उससे अधिक अंक आए, तो ₹4000 का नकद पुरस्कार अतिरिक्त मिलेगा.

अन्य कक्षाओं के लिए स्कॉलरशिप और पुरस्कार

कक्षावार्षिक स्कॉलरशिप (छात्र)वार्षिक स्कॉलरशिप (छात्रा/दिव्यांग)नकद पुरस्कार (75%+ अंक पर)
6-8₹8000₹9000
9-12₹9000₹10,000₹6000 (11-12वीं पर)
ITI₹9000₹10,000
डिप्लोमा₹10,000₹11,000₹10,000
ग्रेजुएशन (सामान्य)₹13,000₹15,000₹8000
ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल)₹18,000₹20,000₹25,000
पोस्ट ग्रेजुएशन (सामान्य)₹15,000₹17,000₹12,000
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल)₹23,000₹25,000₹35,000

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

  • लाभार्थी पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना चाहिए.
  • पत्नी और अधिकतम दो बच्चों को योजना का लाभ मिल सकता है.
  • अगर श्रमिक की पत्नी पढ़ाई कर रही है और 35 वर्ष से कम उम्र की है, तो वह भी पात्र है.
  • पात्र छात्रों का रेगुलर स्टडी करना जरूरी है, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में.

स्कॉलरशिप के लिए न्यूनतम अंक कितने जरूरी हैं?

  • कक्षा 8 से 12 तक: न्यूनतम 75% अंक पर नकद पुरस्कार
  • डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन: न्यूनतम 60% अंक पर नकद पुरस्कार

कैसे करें आवेदन?

STEP-1: SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

  • SSO Rajasthan पर जाएं
  • जन आधार या Gmail ID से रजिस्टर करें
  • OTP से वेरिफिकेशन कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें

STEP-2: योजना में आवेदन

यह भी पढ़े:
UP Weather Forecast 19 June 2025 यूपी में मानसून आने से बदला मौसम, अगले 72 घंटो में इन जिलों में होगी बारिश UP Weather Forecast
  • SSO लॉगिन के बाद LDMS विकल्प पर क्लिक करें
  • “Apply for Scheme” पर जाएं
  • “निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना” चुनें
  • फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
  • सबमिट करें

जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे?

  • शैक्षिक संस्थान प्रमुख के हस्ताक्षर वाला आवेदन फॉर्म
  • श्रमिक का रजिस्ट्रेशन ID कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी (नाम, IFSC, ब्रांच आदि सहित)
  • छात्र/छात्रा या पत्नी का आधार/भामाशाह कार्ड
  • मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े