30 मई की सरकारी छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल,बैंक और सरकारी दफ्तर Public Holiday

Public Holiday: पंजाब सरकार ने 30 मई 2025 (शुक्रवार) को राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर घोषित किया गया है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. यह निर्णय गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी किया गया है.

शहीदी दिवस पर बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर

पंजाब के मुख्य सचिवालय से जारी आदेश के अनुसार 30 मई को राज्य के सभी सरकारी विभागों, अर्ध-सरकारी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक कार्यालयों में कार्य नहीं होगा. यह अवकाश पूरे पंजाब राज्य में लागू रहेगा, और इसका उद्देश्य श्री गुरु अर्जुन देव जी के बलिदान को श्रद्धांजलि देना है.

कौन थे श्री गुरु अर्जुन देव जी?

श्री गुरु अर्जुन देव जी सिख धर्म के पांचवें गुरु थे. उनका जन्म 15 अप्रैल 1563 को हुआ था. वे सिख धर्म के पहले शहीद माने जाते हैं, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. इतिहास में दर्ज है कि मुगल बादशाह जहांगीर ने गुरु साहिब पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया, लेकिन गुरु अर्जुन देव जी ने निडरता से इनकार कर दिया. इसके बाद सन् 1606 ईस्वी में उन्हें भयंकर यातनाएं देकर शहीद कर दिया गया. उनकी शहादत ने सिख समुदाय को धैर्य, साहस, सत्य और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी, और ‘सबसे बड़ी सेवा धर्म के लिए बलिदान है’ का संदेश दिया.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

शहीदी दिवस की मान्यता और आयोजन

हर वर्ष गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजते हैं, अखंड पाठ, कीर्तन, लंगर सेवा और शबद संकीर्तन जैसे कार्यक्रम होते हैं. लोग गर्मियों में ठंडे जल, शिकंजी और छबील का वितरण कर सेवा भावना का परिचय देते हैं. यह दिन त्याग, सेवा और संकल्प का प्रतीक बन चुका है.

पंजाब सरकार के निर्णय का महत्व

पंजाब सरकार का यह फैसला न केवल एक धार्मिक अवकाश है, बल्कि एक ऐतिहासिक चेतना को सम्मान देने का प्रयास भी है. युवाओं को अपने इतिहास, गुरुओं के बलिदान और धार्मिक मूल्यों से जोड़ना इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य है. यह अवकाश लोगों को गुरु साहिब के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा और समाज में सहनशीलता, एकता और सेवा की भावना को सुदृढ़ करेगा.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े