New State Highway: राजस्थान के पश्चिमी भाग से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय से जर्जर हाल में पड़े बालोतरा-समदड़ी-रामपुरा स्टेट हाईवे 68 के पुनर्निर्माण को आखिरकार केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. करीब 49 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के लिए 57 करोड़ रुपये की राशि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने स्वीकृत की है. स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और पंचायतें इस निर्माण की मांग बीते कई वर्षों से कर रही थीं, जो अब पूरी होने जा रही है.
मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा निर्माण कार्य
जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने हाल ही में तकनीकी निविदाएं (Technical Bids) खोल दी हैं और अब जल्द ही वित्तीय निविदाएं (Financial Bids) खोली जाएंगी. उम्मीद की जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह मार्ग एक साल के भीतर बनकर तैयार हो सकता है.
डबल लेन सड़क से बढ़ेगी रफ्तार और विकास
नया मार्ग डबल लेन होगा. जिससे न केवल यातायात सुगम होगा. बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास की गति भी तेज होगी. अब तक इस मार्ग की स्थिति इतनी खराब थी कि कई हिस्सों में पैदल चलना भी मुश्किल था. सड़क के गड्ढे और उखड़े हुए टुकड़े रोजाना यात्रियों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे.
चार जिलों और दर्जनों गांवों को होगा फायदा
स्टेट हाईवे 68 राजस्थान के जोधपुर, पाली, बाड़मेर और बालोतरा जिलों से जुड़ा हुआ है. साथ ही यह मार्ग समदड़ी तहसील के अलावा बिठूजा, होटलू, सराना, पारलू, जेठंतरी, सिलोर, भानावास, महेश नगर, चिरडिया, रामपुरा जैसे करीब दो दर्जन गांवों को भी जोड़ता है. इन क्षेत्रों के हजारों लोगों को इस निर्माण के बाद आवाजाही में राहत मिलेगी.
स्थानीय लोगों की लंबे समय से थी मांग
स्थानीय ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि वर्षों से इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे. कनाना पंचायत के प्रशासक चैनकरण करणोत ने बताया कि “मार्ग की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी जोखिमभरा हो गया है. विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द काम शुरू करे ताकि हादसे रुकें और लोगों को राहत मिले.” वहीं कनाना गांव के रमेश चौधरी ने कहा कि “हर दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं. स्टेट हाईवे 68 की मरम्मत में हुई देरी से हम सभी ग्रामीण बहुत परेशान हैं. अब निर्माण शुरू होने की खबर राहत भरी है.”
PWD ने दी निर्माण की पूरी जानकारी
इस संबंध में बालोतरा PWD के अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी ने बताया कि “स्टेट हाईवे 68 की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. टेक्निकल बीड खुल चुकी है और फाइनेंशली बीड की प्रक्रिया प्रगति पर है. हमें उम्मीद है कि मई के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यह कार्य पूरी प्राथमिकता से कराया जाएगा और अगले एक वर्ष में मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा.”
सड़क निर्माण से क्या मिलेंगे लाभ?
इस सड़क के बनने से कई तरह के फायदे होंगे:
- यातायात में सुधार: ग्रामीणों, किसानों और व्यापारियों के लिए माल और सेवाएं ले जाना आसान होगा.
- हादसों में कमी: गड्ढों और टूटे मार्ग के कारण रोज होने वाले दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: गांवों में कृषि उत्पादों की ढुलाई आसान होगी, जिससे व्यापार बढ़ेगा.
- शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों तक आसान पहुंच: छात्रों और मरीजों को अब यात्रा में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
कई सालों से लटका था मामला
गौरतलब है कि यह मार्ग पिछले चार साल से भी अधिक समय से खस्ताहाल पड़ा था. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी मरम्मत को लेकर आवाज उठाई. लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई. अब केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृति मिलने और टेंडर प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ग्रामीणों को एक नई उम्मीद मिली है.