बिजली चोरों की खैर नहीं! अब ड्रोन और स्मार्ट मीटर से होगी 24 घंटे निगरानी Bijli Vibhag Action

Bijli Vibhag Action: बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए केस्को (KESCo) ने अब तकनीक का सहारा लिया है. बुधवार को चमनगंज क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया. जिसमें ड्रोन से निगरानी करते हुए चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सघन बस्तियों में ड्रोन से निगरानी से मिल रही सफलता

केस्को के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के अनुसार घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जमीन से बिजली चोरी पकड़ना मुश्किल होता है. ऐसे में ड्रोन कैमरों की मदद से ऊंचाई से निगरानी की जा रही है. इस तकनीक से चोरी के मामलों में तेजी से पहचान हो रही है. टीम अब दिन-रात अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकने के प्रयास में जुटी है.

चमनगंज के चार घरों में चोरी पकड़ी

अभियान के दौरान गाज सफी, मोहम्मद बुलंद तहला, जेबा काज़मी और मोहम्मद असलम के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. इनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत थाना चमनगंज में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass

स्मार्ट मीटर में भी छेड़छाड़ का शक, जांच जारी

जांच टीम को शक है कि कुछ उपभोक्ता स्मार्ट मीटरों में गड़बड़ी कर बिजली की चोरी कर रहे हैं. जांच के दौरान परवेज नायर खान, नाज़िशा और समीना खान के घरों में लगे स्मार्ट मीटरों को संदेह के आधार पर उतारकर प्रयोगशाला में भेजा गया है. इनकी तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े