अब गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक दौड़ेगी ट्रेन, इन जगहों पर तैयार होंगे 6 स्टेशन Namo Bharat Train

Namo Bharat Train: दिल्ली और मेरठ के बीच दौड़ रही नमो भारत ट्रेन (पूर्व में RRTS के नाम से जानी जाती) अब सिर्फ एक रूट तक सीमित नहीं रहेगी. आने वाले दिनों में यह ट्रेन गाजियाबाद से जेवर तक तो जाएगी ही, इसके साथ ही इसका नेटवर्क गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा तक भी फैलाया जा रहा है. यानी बहुत जल्द दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को और ज्यादा तेज, किफायती और आधुनिक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है.

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक चलेगी नई लाइन

नए विस्तार में गुरुग्राम के इफको चौक से ग्रेटर नोएडा तक नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है.

  • इफको चौक स्टेशन इस रूट की शुरुआत होगी
  • इसके बाद ट्रेन गुरुग्राम सेक्टर 54 स्टेशन से गुजरेगी
  • यह मार्ग फरीदाबाद होते हुए नोएडा सेक्टर 143 से होकर ग्रेटर नोएडा सूरजपुर तक पहुंचेगा

इस पूरे रूट का उद्देश्य है कि दिल्ली के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों को नोएडा और जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा सके.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

फरीदाबाद को मिलेंगे दो प्रमुख स्टेशन

इस एक्सटेंशन से फरीदाबाद के यात्री भी सीधे नमो भारत ट्रेन से जुड़ जाएंगे. पहला स्टेशन बाटा चौक पर प्रस्तावित है. दूसरा स्टेशन फरीदाबाद सेक्टर 85/86 के पास बन सकता है. इससे फरीदाबाद के लाखों यात्रियों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर तक सीधा कनेक्शन मिलेगा.

नोएडा सेक्टर 143 और सूरजपुर को भी मिलेगा लिंक

नए विस्तार के तहत नोएडा के सेक्टर 143 में एक और प्रमुख स्टेशन बनाया जाएगा. यह सेक्टर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित है, जिससे आईटी प्रोफेशनल्स और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस लाइन का अंतिम कनेक्शन ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में होगा. जहां यह गाजियाबाद-जेवर रूट से जुड़ेगी. यह स्टेशन जेवर एयरपोर्ट की दिशा में जाने वाले यात्रियों के लिए अहम हब बनेगा.

जल्द ही सराय काले खां तक पहुंचेगी दिल्ली-मेरठ लाइन

दिल्ली से मेरठ तक पहले से चल रही नमो भारत ट्रेन को अब सराय काले खां तक विस्तार देने की योजना है. यह स्टेशन दिल्ली के केंद्रीय भाग में स्थित है और आईएसबीटी, मेट्रो और बस सेवाओं के लिए कनेक्शन हब है. इससे दिल्ली में लोकल ट्रैवल के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधाजनक ट्रांजिट मिलेगा.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

दिल्ली-NCR के परिवहन नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव

नमो भारत के इस नए विस्तार से दिल्ली-एनसीआर में हाई-स्पीड और लो-कॉस्ट ट्रांसपोर्ट की नई लहर आएगी. खास बात यह है कि इससे यात्रा का समय घटेगा. सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों की सुविधा में भारी इजाफा होगा. नमो भारत का यह नेटवर्क न केवल यात्रियों को तेज गति से एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाएगा. बल्कि इसे हरित और टिकाऊ परिवहन प्रणाली का भी दर्जा दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े