नमो भारत स्टेशन से सीधे मंज़िल तक पहुंचेगी ई-बस, न टैक्सी की जरूरत न ऑटो की चिंता AC Bus Facility

AC Bus Facility: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी यात्रा को पूरा करने के लिए ऑटो, टैक्सी या ओला-उबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन से बाहर निकलते ही एसी ई-बसें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

कम किराए में मिलेगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी

ये इलेक्ट्रिक एसी बसें यात्रियों को बेहद कम किराए में उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी. NCRTC का उद्देश्य है कि रैपिड रेल से उतरते ही यात्री बिना किसी परेशानी के सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुगम हो.

फिलहाल 55 किमी रूट पर संचालित हो रही है नमो भारत ट्रेन

फिलहाल नमो भारत ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के साउथ मेरठ तक 82 किमी के रूट में से 55 किमी सेक्शन पर संचालित हो रही है. 2025 के अंत तक पूरे 82 किमी रूट पर ट्रेन संचालन शुरू होने की संभावना है. जिससे दिल्ली-मेरठ रूट और अधिक प्रभावी हो जाएगा.

यह भी पढ़े:
Bijli Bill Mafi Yojana 2025 हरियाणा में बिजली बिल बकायेदारों को बड़ी राहत, लागू हुई सरचार्ज माफी योजना Bijli Bill Mafi

सराय काले खां रूट पर चल रहा है ट्रायल

न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. संचालन शुरू होते ही इस रूट पर भी ई-बसें चलाई जाएंगी. जिससे नेटवर्क और भी मजबूत होगा. यात्रियों को अलग-अलग दिशा में जाने के लिए कई बस रूट निर्धारित किए गए हैं.

इन रूटों पर मिलेंगी एसी बसें

NCRTC द्वारा घोषित प्रमुख रूट:

  • आनंद विहार ISBT से अशोक नगर बॉर्डर
  • न्यू अशोक नगर से आनंद विहार ISBT
  • अशोक नगर से मयूर विहार फेज-3 (पेपर मार्केट)

ये बसें सुबह 6:30 बजे से रात 11 बजे तक नियमित रूप से चलेंगी. ताकि हर समय यात्रियों को सुविधा मिल सके.

यह भी पढ़े:
Hill Station of Himachal छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये 5 हिल स्टेशन, कम खर्चे में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगहें Hill Station

दिल्ली सरकार की ‘देवी योजना’ के तहत नई शुरुआत

यह पहल ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज योजना’ (DEVI) के तहत शुरू की गई है. NCRTC अधिकारियों के अनुसार इससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. साथ ही गाजियाबाद और मेरठ जैसे क्षेत्रों में यात्रा तेज और आरामदायक हो जाएगी.

सुविधा ही नहीं, पर्यावरण संरक्षण भी है लक्ष्य

NCRTC पहले से ई-रिक्शा और रैपिडो जैसी सेवाएं दे रहा है. अब इन सेवाओं के विस्तार में एसी ई-बसें शामिल की गई हैं. यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि लोग निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा उपयोग करें.

यह भी पढ़े:
Train Ticket Cancellation ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कटते हैं इतने रुपये, AC से स्लीपर तक जानिए पूरा चार्ज Train Ticket Cancellation

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े