New Power Connection: बिजली विभाग ने सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों को बड़ी राहत दी है. अब सिर्फ ₹5 शुल्क में नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. यह निर्णय सरकारी दफ्तरों की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.
शासकीय विभागों के लिए लागू हुआ नियम
बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह आदेश शासकीय, अर्धशासकीय, निगम और मंडलों पर लागू होगा. मैदानी अधिकारी इन विभागों से समन्वय बनाकर कनेक्शन दिलवाएंगे. इससे प्रशासनिक कार्यों की गति तेज होगी और विभागों को बिजली संबंधित परेशानियों से राहत मिलेगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
भोपाल सहित एमपी के सभी शहरों में नया कनेक्शन लेने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध हैं:
- बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर
- टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके
- बिजली वितरण केंद्र में जाकर
- एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर से भी आवेदन किया जा सकता है.
भीषण गर्मी में बिजली विभाग की अमानवीय कार्रवाई से मचा हंगामा
जहां एक ओर सरकारी दफ्तरों को राहत मिल रही है. वहीं दूसरी ओर एक विकलांग व्यक्ति का बिजली कनेक्शन काटने का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के खिलाफ चांदबड़ बिजली कार्यालय में प्रदर्शन किया.
बीमार और विकलांग मुनीर अहमद के घर की बिजली काटी गई
शुक्ला ने बताया कि नरेला निवासी मुनीर अहमद, जो पैरालिसिस के मरीज हैं और व्हीलचेयर पर रहते हैं, का बिजली कनेक्शन विभाग ने बिना विचार किए काट दिया. बताया गया कि उन्हें अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा गया. जिसकी राशि न भर पाने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया और बिजली चोरी का केस भी बना दिया गया.
कांग्रेस नेताओं का विरोध और नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित की शिकायत सुनने की बजाय उन्हें आरोपी ठहराना शुरू कर दिया. इसके विरोध में कांग्रेस नेता व्हीलचेयर पर पीड़ित को लेकर दफ्तर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.