गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों संग घूमें राजस्थान का ये हिल स्टेशन, बच्चों के लिए है परफेक्ट छुट्टी डेस्टिनेशन Hill Station Trip

Hill Station Trip: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमने की चाह होती है. लेकिन चिलचिलाती धूप और बारिश की आशंका छुट्टियों के मजे को बिगाड़ सकती है. ऐसे में एक ऐसी जगह की तलाश रहती है. जहां मौसम सुहावना हो, सड़क या ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सके और बच्चों के लिए ऐतिहासिक और मनोरंजक स्थल भी हों. राजस्थान का माउंट आबू एक ऐसी ही जगह है. जहां आपको ठंडी पहाड़ी हवा, हरियाली और परिवार संग बेहतरीन छुट्टियों का अनुभव मिलेगा.

कहां है माउंट आबू और कैसे पहुंचें?

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से करीब 750 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां पहुंचने के कई विकल्प हैं:

  • रोड ट्रिप पसंद करने वालों के लिए ये बेहतरीन है. दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा 12 से 13 घंटे में पहुंचा जा सकता है.
  • ट्रेन से यात्रा करना चाहें, तो माउंट आबू के लिए कई ट्रेनें आसानी से उपलब्ध हैं.
  • फ्लाइट से यात्रा करने वालों को उदयपुर एयरपोर्ट तक जाना होगा. वहां से लोकल टैक्सी द्वारा माउंट आबू पहुंचा जा सकता है.

यह हिल स्टेशन राजस्थान के भीतर हर शहर से अच्छी तरह कनेक्टेड है. जिससे इसे परिवार संग घूमने के लिए आरामदायक और सुविधाजनक डेस्टिनेशन माना जाता है.

यह भी पढ़े:
Seed Buying Tips बीज खरीदते टाइम किसान जान ले ये बात, खेतों में होगी बंपर पैदावार Seed Buying Tips

माउंट आबू में घूमने की जगहें

माउंट आबू में बच्चों और परिवार के लिए देखने लायक कई जगहें हैं. यहां की हरियाली, पहाड़ों का ठंडा मौसम और आकर्षक लोकेशन पर्यटकों को काफी पसंद आती है.

अचलगढ़ किला

बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराने के लिए माउंट आबू शानदार जगह है. यहां स्थित अचलगढ़ किला एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां से राजपूत विरासत और राजस्थान की स्थापत्य कला को समझने का अवसर मिलता है.

दिलवाड़ा टेंपल

दिलवाड़ा मंदिर माउंट आबू का एक और प्रमुख आकर्षण है. यह मार्बल से बना हुआ जैन मंदिर है, जो अपनी बारीक नक्काशी और कलात्मकता के लिए प्रसिद्ध है. यह स्थान बच्चों और बड़ों दोनों के लिए दर्शनीय है.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

नक्की झील

नक्की झील माउंट आबू के केंद्र में स्थित है और यह चारों ओर से पहाड़ों से घिरी हुई है. यहां बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है और बच्चों के लिए मजेदार अनुभव का मौका भी. शाम के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है.

सनसेट प्वाइंट

सनसेट प्वाइंट माउंट आबू की सबसे खूबसूरत लोकेशनों में से एक है. यहां से आप पर्वतों के बीच डूबते सूरज, झील और हरियाली को एक साथ निहार सकते हैं. यह स्थान परिवार संग फोटो खिंचवाने के लिए भी बेस्ट है.

गुरु शिखर

गुरु शिखर माउंट आबू का हाइएस्ट प्वाइंट है. यहां पहुंचकर आपको घूमने के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभव भी मिलेगा. ऊपर से पूरे माउंट आबू का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है और मंदिरों की मौजूदगी भी मन को सुकून देती है.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

क्यों चुनें माउंट आबू गर्मियों में?

  • पर्वतीय ठंडक वाला मौसम, लेकिन बिना बारिश के खतरे के
  • सुरक्षित और परिवार अनुकूल डेस्टिनेशन
  • ऐतिहासिक, धार्मिक और मनोरंजन स्थलों का संपूर्ण संगम
  • बच्चों के लिए सीखने और खेलने का भरपूर अवसर

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े