दामाद के साथ शादी करना चाह रही सास, 7 साल के बेटे को देख भी नही आई दया Saas Damad Love Story

Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक मां ने अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भागकर न सिर्फ बेटी का दिल तोड़ा बल्कि अपने पति और बच्चों को भी अकेला छोड़ दिया.

अनीता देवी जो दो बच्चों की मां है अपनी ही बेटी शिवानी के मंगेतर राहुल के साथ शादी से कुछ दिन पहले घर छोड़कर चली गई. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

थाने पहुंचकर किया सरेंडर लेकिन बदलने को नहीं तैयार इरादा

करीब एक हफ्ते तक फरार रहने के बाद अनीता देवी और राहुल ने खुद ही थाने में सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

अनीता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया जबकि राहुल को थाने में रखा गया है. पुलिस और परिजन दोनों की ओर से काउंसलिंग कराई जा रही है लेकिन अनीता अब भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है कि वो अब पति के पास नहीं लौटेगी और राहुल के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है.

पति और बच्चों की गुहार भी न पिघला सकी अनीता का दिल

थाने में जब अनीता देवी से उसका पति जितेंद्र और दो मासूम बच्चे मिलने पहुंचे तो सभी ने मिलकर उसे घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की. बच्चों ने रोते हुए अपनी मां से गुहार लगाई लेकिन अनीता का दिल नहीं पसीजा.

उसने साफ कह दिया “अब मैं राहुल के साथ ही रहूंगी पति के पास नहीं जाऊंगी.”

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

यह जवाब न सिर्फ उसके पति जितेंद्र के लिए बल्कि उसके बच्चों के लिए भी भावनात्मक रूप से तोड़ देने वाला था.

पति जितेंद्र की भावुक अपील

जितेंद्र जो पेशे से मजदूर है अपनी पत्नी के इस कदम से पूरी तरह टूट चुका है लेकिन फिर भी उसने कहा –
“मैं तलाक नहीं देना चाहता. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. वे मां के बिना अधूरे हैं. मैं आज भी चाहता हूं कि हमारा परिवार फिर से एक हो जाए.”

जितेंद्र ने आरोप लगाया कि जब अनीता घर से गई थी तब वह ₹3.5 लाख नगद ₹5.5 लाख के जेवर और ₹1 लाख के सिक्के भी साथ ले गई थी. वह चाहता है कि ये सारी चीजें वापस की जाएं.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

राहुल पर पहले से लगे हैं धोखाधड़ी के आरोप

जितेंद्र ने राहुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लड़का पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है. वह महिलाओं को मीठी-मीठी बातें करके फंसाता है और फिर उनसे पैसे व गहने लेकर उन्हें छोड़ देता है.

उन्होंने कहा – “राहुल एक ठग है. अब मेरी पत्नी उसकी चाल में फंस गई है. फिर भी मैं चाहता हूं कि पहले परिवार के साथ बैठकर बात हो और कोई समाधान निकले.”

इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और DSP महेश कुमार ने कहा कि इस मामले में कानूनी और पारिवारिक दोनों स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 7 July 2025 सोमवार सुबह लुढ़की सोने की कीमत, जाने 24 कैरेट सोने का ताजा भाव Gold-Silver Rate Today

बेटी की शादी तय थी उसी युवक से मां ही ले गई उसका दूल्हा

इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनीता देवी की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल के साथ तय थी. लेकिन शादी से ठीक पहले अनीता खुद राहुल के साथ फरार हो गई.

बेटी को सामाजिक और भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाने वाली यह घटना न सिर्फ पूरे गांव बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

पुलिस की निगरानी में चल रही है काउंसलिंग

मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए पुलिस किसी भी जल्दबाज़ी में कदम नहीं उठा रही. DSP महेश कुमार ने बताया कि –
“यह एक पारिवारिक विवाद है. हम दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवा रहे हैं. अगर किसी भी पक्ष की ओर से धोखाधड़ी या चोरी के आरोप सिद्ध होते हैं तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़े:
New Expressway In Bihar बिहार को मिली 6 लेन एक्सप्रेसवे की मंजूरी, इन जिलों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले New Expressway In Bihar

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े