Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक मां ने अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भागकर न सिर्फ बेटी का दिल तोड़ा बल्कि अपने पति और बच्चों को भी अकेला छोड़ दिया.
अनीता देवी जो दो बच्चों की मां है अपनी ही बेटी शिवानी के मंगेतर राहुल के साथ शादी से कुछ दिन पहले घर छोड़कर चली गई. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
थाने पहुंचकर किया सरेंडर लेकिन बदलने को नहीं तैयार इरादा
करीब एक हफ्ते तक फरार रहने के बाद अनीता देवी और राहुल ने खुद ही थाने में सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की.
अनीता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया जबकि राहुल को थाने में रखा गया है. पुलिस और परिजन दोनों की ओर से काउंसलिंग कराई जा रही है लेकिन अनीता अब भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है कि वो अब पति के पास नहीं लौटेगी और राहुल के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है.
पति और बच्चों की गुहार भी न पिघला सकी अनीता का दिल
थाने में जब अनीता देवी से उसका पति जितेंद्र और दो मासूम बच्चे मिलने पहुंचे तो सभी ने मिलकर उसे घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की. बच्चों ने रोते हुए अपनी मां से गुहार लगाई लेकिन अनीता का दिल नहीं पसीजा.
उसने साफ कह दिया “अब मैं राहुल के साथ ही रहूंगी पति के पास नहीं जाऊंगी.”
यह जवाब न सिर्फ उसके पति जितेंद्र के लिए बल्कि उसके बच्चों के लिए भी भावनात्मक रूप से तोड़ देने वाला था.
पति जितेंद्र की भावुक अपील
जितेंद्र जो पेशे से मजदूर है अपनी पत्नी के इस कदम से पूरी तरह टूट चुका है लेकिन फिर भी उसने कहा –
“मैं तलाक नहीं देना चाहता. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. वे मां के बिना अधूरे हैं. मैं आज भी चाहता हूं कि हमारा परिवार फिर से एक हो जाए.”
जितेंद्र ने आरोप लगाया कि जब अनीता घर से गई थी तब वह ₹3.5 लाख नगद ₹5.5 लाख के जेवर और ₹1 लाख के सिक्के भी साथ ले गई थी. वह चाहता है कि ये सारी चीजें वापस की जाएं.
राहुल पर पहले से लगे हैं धोखाधड़ी के आरोप
जितेंद्र ने राहुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लड़का पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है. वह महिलाओं को मीठी-मीठी बातें करके फंसाता है और फिर उनसे पैसे व गहने लेकर उन्हें छोड़ देता है.
उन्होंने कहा – “राहुल एक ठग है. अब मेरी पत्नी उसकी चाल में फंस गई है. फिर भी मैं चाहता हूं कि पहले परिवार के साथ बैठकर बात हो और कोई समाधान निकले.”
इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और DSP महेश कुमार ने कहा कि इस मामले में कानूनी और पारिवारिक दोनों स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
बेटी की शादी तय थी उसी युवक से मां ही ले गई उसका दूल्हा
इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनीता देवी की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल के साथ तय थी. लेकिन शादी से ठीक पहले अनीता खुद राहुल के साथ फरार हो गई.
बेटी को सामाजिक और भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाने वाली यह घटना न सिर्फ पूरे गांव बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
पुलिस की निगरानी में चल रही है काउंसलिंग
मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए पुलिस किसी भी जल्दबाज़ी में कदम नहीं उठा रही. DSP महेश कुमार ने बताया कि –
“यह एक पारिवारिक विवाद है. हम दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवा रहे हैं. अगर किसी भी पक्ष की ओर से धोखाधड़ी या चोरी के आरोप सिद्ध होते हैं तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.”